नई दिल्ली: एमएस धोनी का करियर के शुरूआती दौर में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन धमाकेदार रहा है। बड़ी बात यह है कि एमएस धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट में पहचान पाकिस्तान के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले गए वनडे के बाद ही मिली, जब उन्होंने तीसरे नंबर पर आकर 148 रन की पारी खेली थी। जब आलोचक धोनी पर सीमित ओवर विशेषज्ञ का ठप्पा लगाने वाले थे, तभी पाकिस्तान के खिलाफ 2006 में उन्होंने अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेला।
इन सबके पहले 2004 में भारत ए, पाकिस्तान ए और केन्या के बीच ट्राई सीरीज खेली गई थी। यहां से धोनी के राष्ट्रीय टीम के लिए दरवाजे खुले थे। ऐसा क्यों? वो इसलिए क्योंकि इस सीरीज में पाकिस्तान ए के खिलाफ धोनी ने दो शतक जमाए थे। इस ट्राई सीरीज में टीम इंडिया विजेता बनी थी और धोनी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। मगर पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई करने के अलावा धोनी ने इस दौरे के दौरान एक पाकिस्तानी क्रिकेटर को ज्यादा गहरा दर्द दिया था।
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व भारतीय कप्तान ने पाकिस्तानी क्रिकेटर की डेट बर्बाद कर दी थी। रिपोर्ट में बताया गया कि एमएस धोनी नैरोबी में पाकिस्तान ए के खिलाफ पहले बल्लेबाजी कर रहे थे, जब विरोधी टीम का खिलाड़ी बाउंड्री पर खड़ा था। वहां उसकी दोस्ती भारतीय लड़की से हुई, जो स्टैंड्स में बैठकर मैच देख रही थी।
एमएस धोनी ने मैच में बड़े-बड़े शॉट लगाए और इसके चलते उस फील्डर की पोजीशन बदली नहीं। वह किसी तरह भारतीय लड़की को मैच के बाद डेट पर ले जाने के लिए राजी करने में कामयाब हो गया। उस पाकिस्तानी क्रिकेटर को शायद ही पता था कि उसकी डेट में सहयोगी भी शामिल हो जाएंगे। यह सब एमएस धोनी के कारण हुआ।
पाकिस्तान ए का क्रिकेटर मिड ऑफ पर मुस्तैद था जब एमएस धोनी का एक छक्का बाउंड्री के ऊपर से गया। अगला दृश्य देखने को मिला कि सहयोगी स्टैंड्स की तरफ भागे क्योंकि किसी को चोट लगी थी। यह चोट उसी भारतीय लड़की को लगी थी, जिसे पाकिस्तानी क्रिकेटर ने डेट पर जाने के लिए राजी कर लिया था।
एमएस धोनी को दिनेश कार्तिक के विकल्प के रूप में भेजा गया था, जिन्होंने ट्राई सीरीज में 6 पारियों में दो शतकों की मदद से 362 रन बनाए थे।
Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। और साथ ही IPL News in Hindi (आईपीएल न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।