स्टीव स्मिथ ने कहा- 'मुझे फिर कप्तान बनना है', कोच लैंगर ने एक लाइन में जवाब देकर तोड़ा दिल

क्रिकेट
भाषा
Updated Mar 30, 2021 | 21:44 IST

Justin Langer on Steve Smith's captaincy wish: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने स्टीव स्मिथ के दोबारा कप्तान बनने की इच्छा पर एक लाइन में बयान देकर पानी फेर दिया।

Steve Smith Justin Langer
स्टीव स्मिथ और जस्टिन लैंगर  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • स्टीव स्मिथ ने फिर से ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनने की इच्छा जताई
  • कोच जस्टिन लैंगर ने स्मिथ की इच्छा पर पानी फेर दिया
  • लैंगर ने स्मिथ की इच्छा पर अपनी राय जाहिर की

सिडनी: स्टीव स्मिथ ने कहा है कि अगर उन्हें फिर से मौका मिलता है तो वो आस्ट्रेलिया की कप्तानी करना पसंद करेंगे लेकिन मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने स्पष्ट किया कि अभी ऐसी कोई संभावना नहीं है। स्मिथ को 2018 में दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ के मामले में एक साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा था। इस कारण उन्हें अपनी कप्तानी भी गंवानी पड़ी थी।

स्मिथ ने ‘न्यूज कॉर्प’ से कहा, ‘‘मैंने निश्चित तौर पर इस पर बहुत गहन विचार किया और अब मुझे लगता है कि मैं उस स्थिति में पहुंच गया हूं जहां अगर मुझे फिर से मौका मिलता है तो उसके लिये उत्सुक रहूंगा।’’ लैंगर ने हालांकि कहा कि आस्ट्रेलियाई कप्तानी पद अभी उपलब्ध नहीं है।

लैंगर का बयान

एबीसी स्पोर्ट के अनुसार लैंगर ने कहा, ‘‘हमारे पास दो बहुत अच्छे कप्तान हैं और आगे हमें दो महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं एशेज और टी20 विश्व कप में खेलना है। हमारा भविष्य उज्ज्वल दिखता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मीडिया में चल रही चर्चा के बावजूद कप्तानी का पद उपलब्ध नहीं है।’’

रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट आस्ट्रेलिया बोर्ड अगली बैठक में तय करेगा कि स्मिथ की कप्तान के रूप में वापसी होनी चाहिए या नहीं। इसमें कहा गया है कि एजेंडा में कप्तान पर चर्चा भी शामिल है।

विवाद ताउम्र मेरे नाम से जुड़ा रहेगा

गेंद से छेड़छाड़ के मामले के बाद टीम की हर हाल में जीत दर्ज करने के रवैये की समीक्षा की गयी। स्मिथ ने प्रतिबंध समाप्त होने के बाद एशेज 2019 में अपनी टीम की जीत में मदद की लेकिन कप्तानी की चर्चा से दूर रहे।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर क्रिकेट आस्ट्रेलिया चाहता है और यह टीम के लिये सर्वश्रेष्ठ है तो निश्चित तौर पर इसमें मेरी दिलचस्पी होगी।’’ स्मिथ ने कहा कि यह विवाद ताउम्र उनके नाम के साथ जुड़ा रहेगा लेकिन वह इसे फिर से कप्तानी संभालने की राह में रोड़ा नहीं बनने देंगे।

मुझे उस घटना के साथ जीना होगा

उन्होंने कहा, ‘‘मैं टीम की कप्तानी करूं या न करूं मुझे केपटाउन की घटना के साथ जीना होगा। मैंने पिछले कुछ वर्षों में काफी कुछ सीखा है और एक इंसान के रूप में अधिक परिपक्व हुआ हूं।’’

स्मिथ ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अगर मौका मिलता है तो उसे संभालने के लिये बेहतर स्थिति में रहूंगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं तब भी टीम के कप्तान का उसी तरह से समर्थन जारी रखूंगा जैसे (टेस्ट कप्तान) टिम (पेन) और फिंची (वनडे कप्तान आरोन फिंच) का समर्थन करता रहा हूं।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर