कोलकाता: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक गांगुली ने सीने में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें वुडलैंड्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। गांगुली की शाम तक एंजियोप्लास्टी होगी।
जानकारी मिली है कि सौरव गांगुली अपने घर में जिम में वर्कआउट कर रहे थे। जब वो बाहर निकले तो उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की। इसके बाद गांगुली को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। वैसे गांगुली के परिवार के किसी सदस्य ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है कि पूर्व कप्तान को दिल का दौरा पड़ने की कोई शिकायत हुई या नहीं। उनके बारे में आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है।
सौरव गांगुली हाल ही में दिल्ली में अरुण जेटली की प्रतिमा के उद्घाटन में मौजूद थे। इसके पहले उन्होंने अहमदाबाद में बीसीसीआई की आम सभा की, जो 24 दिसंबर को संपन्न हुई थी। उन्होंने इस बैठक में अध्यक्ष की भूमिका निभाई, जिसमें कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं।
Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। और साथ ही IPL News in Hindi (आईपीएल न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।