भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच के पहले दिन कुछ ऐसा हुआ जिसने कमेंटेटर्स से लेकर सुनने वालों तक सबको दंग कर दिया। मैच शुरू ही हुआ था और भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाजी करने उतरे थे, तभी कमेंट्री कर रहे पूर्व महान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को लेकर कुछ ऐसा कहा जो चंद सेकेंड बाद ही सच हो गया जिसने सबको होश उड़ा दिए।
दरअसल, रिकी पोंटिंग ने ठीक उसी तरह पृथ्वी शॉ के आउट होने की भविष्यवाणी की थी जिस तरह से भारतीय बल्लेबाज मैच की दूसरी गेंद पर आउट हुए। शॉ के आउट होने से कुछ सेंकेंड पहले ही पोंटिंग ने इस बारे में बात की। मिशेल स्टार्क ने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच की दूसरी ही गेंद पर शॉ को बोल्ड कर दिया।
7 क्रिकेट के लिए कॉमेंट्री कर रहे पोंटिंग ने बताया कि इनस्विंग गेंदों को खेलते हुए शॉ की आदत बल्ले और पैड के बीच गैप रखने की है। पोंटिंग ने कहा, "अगर उनकी बल्लेबाजी में कहीं कोई थोड़ी सी कमी है तो वो अंदर आती गेंद है। वह गेंद को अपने शरीर से दूर खेलने को लेकर काफी सहज होते हैं। वह सिर को लाइन में ले आते हैं लेकिन अपने फ्रंट फुट को गेंद की लाइन में नहीं ला पाते जिससे कई बार बल्ले और पैड में काफी गैप रह जाता है। यहां आस्ट्रेलियाई गेंदबाज उन्हें परेशान कर सकते हैं। स्टार्क कोशिश करेंगे कि गेंद को अंदर लाएं।"
Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। और साथ ही IPL News in Hindi (आईपीएल न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।