नई दिल्लीः अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार को लखनऊ में शुरू हुए पहले टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से वेस्टइंडीज के नाम रहा। या ये भी कह सकते हैं कि ये दिन खासतौर पर वेस्टइंडीज के एक ऑलराउंडर के नाम रहा। हम बात कर रहे हैं उस खिलाड़ी की जिसकी चर्चा ज्यादातर उनके भारी-भरकम शरीर को लेकर ही हुई है, लेकिन बुधवार को उन्होंने अपनी फिरकी से सबका दिल जीत लिया। कॉर्नवॉल ने रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के जरिए अफगानी टीम को पूरी तरह बेहाल कर दिया।
वेस्ट इंडीज ने पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। अफगानी टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 28 रन पर अपना पहला विकेट गंवाने वाली अफगानी टीम 68.3 ओवर में 187 रन पर ढेर हो गई। इस कहर को अंजाम दिया 6 फुट 5 इंच लंबे और 140 किलोग्राम वजन वाले ऑलराउंडर रकीम कॉर्नवॉल ने, जिन्होंने 7 विकेट झटके। कॉर्नवॉल ने 25.3 ओवर में 5 मेडन ओवर किए और 75 रन लुटाते हुए 7 विकेट हासिल किए। उनके अलावा जेसन होल्डर ने 2 विकेट और वॉरिकेन ने 1 विकेट हासिल किया। अफगानिस्तान की तरफ से सर्वाधिक 39 रन ओपनर जावेद अहमदी ने बनाए।
बनाया ये खास रिकॉर्ड
इसके साथ ही रकीम कॉर्नवॉल (7/75) का ये प्रदर्शन अब भारतीय जमीन पर किसी कैरेबियाई गेंदबाज द्वारा दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बन गया है। इस मामले में उनसे ऊपर सिर्फ पूर्व महान खिलाड़ी सर एंडी रॉबर्ट्स का नाम दर्ज है जिन्होंने 1975 में चेपक टेस्ट के दौरान 64 रन लुटाते हुए 7 विकेट झटके थे। ये रकीम कॉर्नवॉल के टेस्ट करियर का दूसरा ही मुकाबला है। इससे पहले उन्होंने भारत के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज इसी साल अगस्त में किया था जहां उन्होंने पहली पारी में 3 विकेट लिए थे।
Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। और साथ ही IPL News in Hindi (आईपीएल न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।