रावलपिंडी: पाकिस्तान ने जिंबाब्वे क खिलाफ सुपर ओवर में मिली करारी शिकस्त से उबरकर तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। युवा ऑलराउंडर वेस्ले मधीवीरे के 48 गेंदों में नाबाद 70 रन की मदद से जिंबाब्वे ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए। इसके बाद पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम (55 गेंदों में 82 रन) की उम्दा पारी व मोहम्मद हफीज के साथ तीसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की बदौलत 18.5 ओवर में आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान ने जिंबाब्वे को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 7 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से मात दी।
इस मैच में कई रिकॉर्ड्स बने। बाबर आजम की पारी बेहद खास रही और उन्होंने इस दौरान भारतीय बल्लेबाज को पछाड़ा। वहीं वेस्ले मधीवीरा भी रिकॉर्ड्स बुक में छाए रहे। चलिए मैच में बने सभी आंकड़ों पर नजर डालते हैं:
Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। और साथ ही IPL News in Hindi (आईपीएल न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।