गुवाहाटी: भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा। मैच में चोट से उबरकर भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह भी वापसी कर रहे हैं। ऐसे में मुंबई इंडियन्स में बुमराह के साथी और गुरू मलिंगा ने कहा है कि उनकी टीम के खिलाड़ी बुमराह को मैच में निशाना बनाएंगे।
मलिंगा ने कहा, उनकी टीम के बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह को निशाना बनाना चाहेंगे क्योंकि वह चोट से वापसी कर रहे हैं और वापसी करना आसान नहीं है।उसकी गेंदबाजी में काफी कौशल और सटीकता है। लेकिन चोट के बाद वापसी करना इतना आसान नहीं है और विशेषकर उसके लिये जिसने पिछले चार महीने में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली हो। ऐसे में गेंदबाज पहले कुछ मैचों में लय हासिल करने में जूझते हैं।'
मलिंगा ने इस दौरान बुमराह की तारीफ भी की और कहा, वो अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं यह देखकर खुशी होती है। बुमराह ने हमेशा से सार्वजनिक तौर पर कहा है कि उन्होंन मलिंगा से दबाव के समय गेंदबाजी करने के गुर सीखे हैं। ऐसे में मलिंगा ने बुमराह के बारे में कहा, वो वर्तमान में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज हैं। उनके पास कौशल और सटीक गेंदबाजी करने की क्षमता है। ये दो चीजें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी भी गेंदबाज के लिए अहम होती हैं। वो चोट से उबरकर टीम में वापसी कर रहे हैं। मुझे यह देखकर खुशी होती है कि वो अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'बुमराह मुंबई इंडियन्स में उनके साथी खिलाड़ी हैं ऐसे में वो अपनी टीम के सदस्यों को उनकी गेंदबाजी की बारीकी और स्किल्स की जानकारी दे रहे हैं लेकिन बात अंतत: बल्लेबाज पर आ जाती है कि वो मैदान पर उनका सामना किस तरह करते हैं।'
मलिंगा ने टी-20 मैचों में गेंदबाजों की भूमिका के बारे में बात करते हुए कहा, 'टी-20 में गेंदबाज मैच जिता सकते हैं। गेंदबाज छोटे फॉर्मेट में बल्लेबाजों से ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं।'
Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। और साथ ही IPL News in Hindi (आईपीएल न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।