लंदन: इंग्लैंड के सबसे सफल कप्तानों में से एक नासिर हुसैन ने एक बार फिर भारतीय कप्तान विराट कोहली के प्रति सम्मान की भावना दर्शायी है। डेली मेल के साथ सवाल-जवाब के सत्र में हुसैन ने खुलासा किया अगर उन्हें किसी को खेलते हुए देखने के लिए पैसे देना पड़े, तो वह किसका चयन करेंगे। हुसैन से जब यह सवाल किया गया कि आप पूर्व या मौजूदा खिलाड़ियों में से किसको खेलते देखने के लिए पैसे देना ठीक समझेंगे। इस सवाल का जवाब देते हुए हुसैन ने सबसे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम लिया।
हुसैन ने कहा, '50 ओवर प्रारूप में लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली को बल्लेबाजी करते देखना चाहूंगा। वह किसी भी समय बड़े से बड़े स्कोर का पीछा कर सकते हैं।' इससे पहले 52 साल के हुसैन ने कहा था, 'विराट कोहली को कभी आंकड़ों की चिंता नहीं रही। उन्हें एकमात्र आंकड़े की चिंता यह रही कि वह जीत और हार को लेकर सजग रहते हैं।'
पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट और 247 वनडे खेलने वाले सईद अनवर भी हुसैन की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहे। नासिर ने पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज के बारे में कहा, 'सईद अनवर को बल्लेबाजी करते देखने में आंखों को सुकून मिलता है। उनके पास वह ऐलिगेंस और ग्रेस है कि ऑफ साइड में शॉट खेलते हुए काफी आकर्षक लगते हैं।'
नासिर हुसैन ने अपनी लिस्ट में वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को भी शामिल किया। लारा की तारीफ करते हुए हुसैन ने कहा, 'मैंने ब्रायन लारा की कुछ पुरानी फुटेज देखी। उनकी बड़ी बैक-लिफ्ट और वाह, क्या बल्लेबाज हैं।' हुसैन ने स्वीकार किया कि ब्रायन लारा सबसे कठिन बल्लेबाज हैं, जिनके खिलाफ योजना तैयार करनी हो। हुसैन ने कहा, 'लारा के खिलाफ मैंने कप्तानी नहीं की। मगर मैं कह सकता हूं कि ब्रायन लारा के खिलाफ योजना तैयार करना सबसे मुश्किल काम है। बेचारे माइक एथर्टन फील्डर को जहां लगाएं, वहां लारा गैप खोजकर बाउंड्री निकाल लेते थे।'
नासिर हुसैन ने इस लिस्ट में अपने बचपन के हीरो डेविड गॉवर को भी शामिल किया। उन्होंने कहा, 'मैं अपने बचपन के हीरो डेविड गॉवर को पैसे देकर बल्लेबाजी करते देख सकता हूं। मुझे लेस्टरशायर के खिलाफ मुकाबला ध्यान है। मैं कवर प्वांट पर था और वह हल्का सा मुड़कर मेरे पास से बाउंड्री जमा दिए थे। मेरे सामने इतना कुछ हो रहा था। यह देखकर मुझे काफी कुछ सीखने को मिला।' डेविड गॉवर ने इंग्लैंड के लिए 1978 से 1992 के बीच 117 टेस्ट मैच खेले और 8231 रन बनाए।
Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। और साथ ही IPL News in Hindi (आईपीएल न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।