ओली रॉबिन्सन के सपोर्ट में उतरा वेस्टइंडीज का महान गेंदबाज, कहा- निलंबन तो ठीक है पर उसे कड़ी सजा...

क्रिकेट
भाषा
Updated Jun 09, 2021 | 14:26 IST

वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने ओली रॉबिन्सन के सपोर्ट में उतरने का फैसला किया है। उन्होंने रॉबिन्सन को निलंबित किए जाने का समर्थन किया, लेकिन दूसरा मौका देने की भी वकालत की।

Ollie Robinson
ओली रॉबिन्सन  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • ईसीबी ने हाल ही में तेज गेंदबाज रोबिन्सन को निलंबित कर दिया
  • तेज गेंदबाज ने साल 2012—13 में भेदभावपूर्ण ट्वीट किए थे
  • वह जांच लंबित रहने तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे

लंदन: वेस्टइंडीज के दि​ग्गज माइकल होल्डिंग ने इंग्लैंड के क्रिकेटर ओली रॉबिन्सन का किशोरावस्था में किये गये नस्लीय ट्वीट के लिये निलंबन को सही करार दिया लेकिन उनका मानना है कि यदि जांच से पता चलता है कि इस तेज गेंदबाज ने बाद में इस तरह के व्यवहार की पुनरावृत्ति नहीं की तो फिर उन्हें दूसरा मौका मिलना चाहिए। रॉबिन्सन ने 2012 और 2013 में नस्लवाद और लिंगभेद से जुड़े ट्वीट किये थे जो उनके हाल में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने पर सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गये थे। इसके बाद इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने उन्हें जांच लंबित रहने तक निलंबित कर दिया था।

'क्या ईसीबी यह पता लगा सकता है कि...'

इस 27 वर्षीय खिलाड़ी का उनके साथियों ने समर्थन किया और कहा कि उन्होंने इस मामले में उन्हें माफ कर दिया है। होल्डिंग ने भी इस मामले में सहानुभूति वाला रवैया अपनाया लेकिन रॉबिन्सन को निलंबित करने के ईसीबी के फैसले को भी सही ठहराया। होल्डिंग ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, 'यह आठ — नौ साल पुरानी बात है। क्या ईसीबी यह पता लगा सकता है कि उसके बाद भी रॉबिन्सन ने इस तरह का व्यवहार किया था, इस तरह की चीजें कही थी, इस तरह के ट्वीट किये थे।'

'रॉबिन्सन को कड़ी सजा नहीं देनी चाहिए'

उन्होंने कहा, 'यदि उसने नौ साल पहले इस तरह का व्यवहार किया और उसके बाद उसने सीखा है और ऐसा कुछ नहीं किया तथा हाल के वर्षों में अपना रवैया बदला है तो मुझे नहीं लगता कि उसे कड़ी सजा दी जानी चाहिए।' पिछले साल अमेरिका में एक श्वेत पुलिसकर्मी के हाथों अफ्रीकी मूल के अमेरिकी जार्ज फ्लॉयड की मौत के बाद होल्डिंग नस्लवाद के खिलाफ मुखर रहे हैं। उन्होंने रॉबिन्सन को निलंबित करने के फैसले को सही बताया। उन्होंने कहा, 'हां, उसे निलंबित करो क्योंकि आप उसकी जांच करना चाहते हो। आप उसे जांच लंबित रहते हुए उसे खेल जारी रखने की अनुमति नहीं दे सकते क्योंकि जांच में कुछ नयी चीजें सामने आ सकती हैं। लेकिन यह जांच जल्द से जल्द पूरी की जानी चाहिए।' 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर