नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लंबे समय बाद मैदान पर वापसी कर ली है। वो अब चोट से उबर गये हैं और श्रीलंका के खिलाफ 5 जनवरी से शुरू होने वाली टी20 सीरीज में वापसी करने के लिये तैयार हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिये भी टीम में चुन लिया गया है। शुक्रवार को जब उन्होंने अभ्यास किया तो वो अपने अंदाज में नजर आए।
बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह को लेकर शुक्रवार को दो पोस्ट शेयर किए हैं। पहले में मैदान पर उनकी वापसी का ऐलान किया गया और दूसरे पोस्ट में उनका वीडियो है जिसमें वो अभ्यास करते दिख रहे हैं। सामने कोई बल्लेबाज तो नहीं है लेकिन यॉर्कर के लिए मशहूर ये गेंदबाज इसी का अभ्यास करता दिख रहा है और रफ्तार ऐसी कि भारतीय फैंस भी खुश हो जाएं।
ये है उस गेंद का वीडियो
आपको बता दें कि इस 26 वर्षीय तेज गेंदबाज ने साल 2019 में ना सिर्फ तीनों प्रारूपों में भारतीय तेज गेंदबाजी की अगुवाई की, बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज भी बनने में सफल रहे। बुमराह ने 2019 का समापन वनडे क्रिकेट में नंबर.1 गेंदबाज के रूप में किया, जबकि आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में वो इस समय विश्व के छठे सर्वश्रेष्ठ बॉलर हैं।
Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। और साथ ही IPL News in Hindi (आईपीएल न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।