टीम इंडिया को न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से पहले मिली बड़ी राहत, इशांत शर्मा ने पास किया फिटनेस टेस्ट

Ishant Sharma passes fitness test: भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। इशांत पिछले महीने रणजी ट्रॉफी में चोटिल हो गए थे।

Ishant Sharma
इशांत शर्मा  |  तस्वीर साभार: AP, File Image

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले बड़ी राहत मिली है। अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने  बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और अब टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम से जुड़ेंगे। भारत को न्यूजीलैंड के साथ 21 से 25 फरवरी तक और 29 फरवरी से 4 मार्च तक टेस्ट मैच खेलने हैं। पीटीआई के मुताबिक, बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर बताया, 'हां, उसने (इशांत) फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और (वह) न्यूजीलैंड में टीम से जुड़ेगा।'

इशांत को पिछले महीने अरुण जेटली स्टेडियम में विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में टखने में चोट लगी थी। उन्हें जब चोट लगी तब वह मैदान पर दर्द के कारण गिर पड़े थे। वह तब विदर्भ के कप्तान फैज फजल के खिलाफ दूसरी पारी के पांचवें ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे। फजल के खिलाफ गेंद फेंकने के बाद वो एलबीडब्ल्यू की अपील करते हुए बुरी तरह फिसल कर गिर पड़े और उसी दौरान उनक चोट लग गई। इसके बाद उनका एमआरआई स्कैन कराया गया था जहां रिपोर्ट में उन्हें गंभीर चोट लगने की बात सामने आई थी।

यह चोट ग्रेड-3 की थी जिसके कारण इशांत को छह सप्ताह आराम करने की सलाह दी गई थी। न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए 4 फरवरी को चुनी गई भारतीय टीम में इशांत शामिल थे। उस समय कहा गया था कि उन्हें फिटनेस टेस्ट पास करने पर ही मौका मिलेगा। इशांत ने चोट से उबरने में मदद करने के लिए एनसीए के फिजियो आशीष कौशिक को धन्यवाद दिया। 

भारत के लिए 96 टेस्ट खेलने वाले इशांत ने ट्वीट किया, '20 जनवरी को टखने में लगी चोट के बाद मेरे लिए यह रोलर कोस्टर राइड रही है, लेकिन आशीष कौशिक की मदद से मैं इस सफर को पूरा करने में सफल रहा। स्कैन से थोड़ा डर लगा था लेकिन आज मैं इस बात से खुश हूं कि मैं फिट हूं। शुक्रिया आशीष कौशिक।'

गौरतलब है कि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के निदेशक संजय भारद्वाज ने इशांत के चोटिल होने के बाद कहा था कि तेज गेंदबाज न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्होंने कहा था, 'उन्हें पूरी तरह से छह सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी गई है। इसलिए इसकी बेहद कम संभावना है कि वह अगले महीने न्यूजीलैंड जा पाएं। जब वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जाएंगे तब पता चलेगा कि उनकी स्थिति क्या है और वह कब ठीक तरह से चल सकते हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर