कराची: पाकिस्तान के पूर्व मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने दावा किया है कि 2019 विश्व कप के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों में असुरक्षा का माहौल था। उन्होंने यह भी कहा कि सरफराज अहमद को तुरंत कप्तानी से हटाने की बजाय उसे और समय दिया जाना चाहिए था। इंजमाम ने कहा कि कप्तानों को समय दिए जाने की जरूरत है ताकि वे अनुभव के साथ बेहतर हो सकें। उन्होंने कहा, 'पिछले विश्व कप में भी मुझे लगा कि कप्तान और खिलाड़ी काफी दबाव में हैं। उन्हें डर था कि अच्छा नहीं खेलने पर उन्हें टीम से निकाल बाहर किया जाएगा। ऐसा माहौल क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है।'
इंजमाम ने एक टीवी चैनल से कहा, 'सरफराज ने पाकिस्तान के लिए कुछ अच्छी जीत दर्ज की है। वह अच्छा कप्तान बन रहा था, लेकिन जब वह अपने अनुभव और गलतियों से सीख चुका था, उसे पद से हटा दिया गया।' इंजमाम 2016 से 2019 विश्व कप कप मुख्य चयनकर्ता रहे और अधिकांश समय सरफराज ही कप्तान थे। मिसबाह उल हक ने जब इंजमाम की जगह ली तो सरफराज को तीनों प्रारूपों में टीम से ही निकाल दिया गया। इंजमाम ने कहा, 'सरफराज ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी और हमें दुनिया की नंबर एक टी20 टीम बनाया। उसे कुछ और समय दिया जाना चाहिए था, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उस पर भरोसा नहीं किया और ना ही सब्र से काम लिया।'
पाकिस्तान ने सीमित ओवर की कमान बाबर आजम जबकि टेस्ट टीम की कप्तानी अजहर अली को सौंपी है। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले इंजमाम ने कहा कि कप्तान के खुद का प्रदर्शन गिर सकता है क्योंकि उसे कई अन्य मामलों पर ध्यान देना होता है। इंजमाम ने इमरान खान के कप्तानी की तारीफ की, जिनके तीसरी बार कप्तानी में पाकिस्तान ने विश्व कप जीता।
इंजी ने कहा, 'हमने 1992 विश्व कप जीता क्योंकि उस समय इमरान खान सबसे सफल कप्तान थे और उन्हें अपने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाना आता था। वह खिलाड़ियों से हर मैच में लड़ने को कहते थे।' इंजमाम ने कहा कि चयनकर्ताओं के लिए जरूरी है कि नए खिलाड़ियों और युवाओं को विश्वास दिलाएं। उन्होंने बाबर आजम का उदाहरण दिया। इंजमाम ने कहा, 'बाबर को शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट में दिक्कत हुई, लेकिन हमें उसकी क्षमता पर कभी संदेह नहीं रहा। हम उसके साथ रहे और देखिए आज वो सभी प्रारूपों में कहां खड़ा है।'
Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। और साथ ही IPL News in Hindi (आईपीएल न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।