कोलकाता: बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) को सुरक्षा के कारण सेना के पैराट्रूपर द्वारा ईडन गार्डन्स में दिन-रात्रि टेस्ट (Day night test) में टॉस से पहले गुलाबी गेंद कप्तानों को सौंपने की योजना को रद्द करना पड़ा। कैब के सूत्रों के अनुसार भारत और बांग्लादेश के बीच यहां एतिहासिक मैच से पहले सुरक्षा मंजूरी नहीं मिल सकी। इस मैच के पहले दिन बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ईडन गार्डन की घंटी बजाकर शुरूआत करेंगी। आईसीसी नियमों के अनुसार दोनों देशों की सहमित से खेलने के परिस्थितियों में बदलाव किया जा सकता है।
ऐसा होगा कार्यक्रम
भारत और बांग्लादेश के इतिहास का ये पहला टेस्ट मैच है इसलिए बीसीसीआई व क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी है। मैदान में हर जगह गुलाबी लाइट्स के अलावा शहर की कई प्रमुख इमारतें भी गुलाबी रोशनी में नहाई हुई नजर आ रही हैं।