एडिलेड: ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ अपना सबसे कम स्कोर दर्ज कराया। रविचंद्रन अश्विन ने डे/नाइट टेस्ट के दूसरे दिन स्मिथ को स्लिप में रहाणे के हाथों कैच आउट कराया। दाएं हाथ के बल्लेबाज केवल 1 रन बना सके। स्मिथ को दूसरे दिन के पहले ओवर में रन आउट का जीवनदान मिला था, लेकिन फिर वह अश्विन का शिकार हो गए। टेस्ट क्रिकेट में 50 पारियों में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज का यह सबसे कम स्कोर रहा। बता दें कि वैसे स्मिथ का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है।
यह पहला मौका है कि जब स्मिथ ने भारत के खिलाफ 21 टेस्ट पारियों में 5 रन से कम का स्कोर बनाया है। स्मिथ का भारत के खिलाफ पिछला सबसे कम स्कोर मार्च 2013 में मोहाली टेस्ट में था जब वो 5 रन बनाकर आउट हो गए थे। बता दें कि स्मिथ ने भारत के खिलाफ 10 मैचों में 84.05 की औसत से 1429 रन बनाए हैं। उन्होंने एशियाई टी के खिलाफ 10 शतक जमाए हैं।
स्मिथ से उम्मीद थी कि वह डेविड वॉर्नर की अनुपस्थिति में डे/नाइट टेस्ट में प्रमुख भूमिका निभाएंगे। वॉर्नर को ग्रोइन चोट है और वह सीरीज के पहले मुकाबले से बाहर हो चुके हैं। बुमराह ने चायकाल से पहले दोनों ओपनर्स को आउट करके ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया था। वेड को बुमराह ने 8 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया था। बर्न्स को बुमराह ने अगले ओवर में आउट कर दिया था।
Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। और साथ ही IPL News in Hindi (आईपीएल न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।