नई दिल्ली: टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संपन्न टी20 इंटरनेशनल सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीता था। भारतीय ऑलराउंडर चार महीने के बाद अपने बेटे अगस्तया से मिले। पिता बनने के बाद हार्दिक पांड्या इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें एडिशन में हिस्सा लेने चले गए थे। मुंबई इंडियंस ने यहां पांचवीं बार खिताब जीता। इसके बाद हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए, जहां उन्होंने सीमित ओवर सीरीज में हिस्सा लिया।
हार्दिक पांड्या ने शनिवार को अपने बेटे अगस्तया के साथ एक बेहद क्यूट फोटो शेयर की, जो बहुत जल्द सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। हार्दिक पांड्या इस फोटो में अपने बेटे को दूध पिलाते हुए नजर आ रहे हैं। भारतीय ऑलराउंडर ने इस फोटो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'राष्ट्रीय ड्यूटी से पिता की ड्यूटी।'
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज समाप्त होने के बाद हार्दिक पांड्या ने अपने मैन ऑफ द सीरीज का खिताब नए खिलाड़ी टी नटराजन को भेंट किया था। बता दें कि टी नटराजन नेट गेंदबाज के रूप में ऑस्ट्रेलिया गए थे। उन्होंने न सिर्फ सीरीज में अपना डेब्यू किया, बल्कि अपनी गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित भी किया। तेज गेंदबाज को अवॉर्ड सौंपने के बाद पांड्या ने कहा था कि मेरा मानना है कि उन लोगों का समर्थन करना चाहिए, जो अपना सपना हासिल कर लें और युवा खिलाड़ी इस अवॉर्ड का हकदार है।
हार्दिक पांड्या ने कहा था, 'मैं चाहता हूं कि लोग अपने आप में विश्वास करें और अगर परिस्थिति अपने पक्ष में नहीं भी हो, तो भी वह सब हासिल करें। यह मेरा तरीका है इतने सालों में उनकी कड़ी मेहनत की तारीफ करने का। मेरे लिए टी नटराजन मैन ऑफ द सीरीज के हकदार हैं। डेब्यू में इतना शानदार प्रदर्शन करने से उनके विश्वास और प्रतिभा का पता चलता है।'
Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। और साथ ही IPL News in Hindi (आईपीएल न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।