लाहौर: इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर मोईन अली ने शुक्रवार को मुल्तान सुल्तान की ओर से खेलते हुए लाहौर कलंदर्स के खिलाफ पाकिस्तान सुपर लीग में डेब्यू किया। इस मैच में मोईन अली की टीम मुल्तान सुल्तान को 5 विकेट से जीत हासिल हुई। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर कलंदर्स की टीम ने 8 विकेट पर 138 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसे मुल्तान सुल्तान्स ने 23 गेंद और 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। डेब्यू मैच में मोईन अली ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। पहले गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 2 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 8 गेंद में 11 रन की पारी खेली।
दादा और मां का पाकिस्तान में हुआ था जन्म
ऐसे में मोईन अली ने पीएसल में डेब्यू करने पर खुशी जाहिर करते हुए पोओके जाने की इच्छा जताई है। मोईन ने मुल्तान सुल्तान के लिए डेब्यू करने के बाद कहा, मेरे लिए पाकिस्तान आना बड़ी बात हैष मेरे दादा का जन्म पाकिस्तान में हुआ था। मेरी मां का भी यहीं जन्म हुआ था। इस बात का मुझे गर्व है। लेकिन मेरा जन्म इंग्लैंड में हुआ है और मैं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर जाना चाहता हूं। जहां मेरी मां का जन्म हुआ था। इसलिए ये मेरे लिए और मेरे परिवार के लिए बड़ी बात है। मेरा परिवार भी मेरे साथ यहां है इसलिए मैं और इंतजार नहीं कर सकता।'
मोईन अली ने यह भी बताया कि 15 साल पहले वो नियमित तौर पर पाकिस्तान आते थे और अपने पिता की अकादमी में खेलते थे। इसलिए वो पाकिस्तान का दौरा करने के लिए सही मौके का इंतजार कर रहे थे। पाकिस्तान इस टी-20 टूर्नामेंट के आगाज के बाद पहली बार सभी मैचों का आयोजन अपनी सरजमीं पर कर रहा है। पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने के बारे में उन्होंने कहा, क्रिकेट खेलने के लिए ये एक शानदार जगह है। इस पूरे टूर्नामेंट का पाकिस्तान में आयोजन करना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है और इसका भाग होना अपने आप में एक उपलब्धि है।
Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। और साथ ही IPL News in Hindi (आईपीएल न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।