प्रतिष्ठित एशेज टेस्ट सीरीज 1 अगस्त से इंग्लैंड में शुरू होने जा रही है। पांच मैचों की इस अहम टेस्ट सीरीज के शुरू होने से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को झटका लगा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के चोटिल होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि डेविड वॉर्नर को नेट्स में अभ्यास के दौरान ये चोट लगी और अब वो एजबेस्टन (बर्मिंघम) में होने वाले पहले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं।
डेविड वॉर्नर जब नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे, तभी ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल होने वाले नए खिलाड़ी माइकल नीसर की एक गेंद उनकी बाईं जांघ पर आकर लगी। गेंद की रफ्तार इतनी थी कि वॉर्नर को चलने में दिक्क्त हो रही थी और उन्होंने आगे अभ्यास नहीं किया। डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं और उनका सीरीज से पहले चोटिल होना टीम के लिए काफी बड़ा झटका है।
इस धाकड़ ओपनर को अगर पहले टेस्ट मैच में खेलना है तो उन्हें इस चोट से दो दिन में उबरना होगा। मैच से एक दिन पहले अगर उनकी चोट पूरी तरह से ठीक नहीं होती है तो शायद ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट उनको मैदान पर नहीं उतारने का फैसला लेगा।
गौरतलब है कि टिम पेन की अगुवाई वाली जिस 17 सदस्यीय टीम का क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऐलान किया है उसमें उन तीनों खिलाड़ियों की वापसी हो गई है जो तकरीबन एक साल पहले बॉल टैंपरिंग मामले में फंसे थे और उन पर एक साल का प्रतिबंध लगा था। इन तीनों में डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने सीमित ओवर क्रिकेट के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर ली थी, अब उस विवाद के तीसरे खिलाड़ी कैमरुन बैंक्रॉफ्ट भी एशेज सीरीज के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बार फिर नजर आने के लिए तैयार हैं।
डेविड वॉर्नर इस समय ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सभी बल्लेबाजों में सबसे शानदार लय में हैं। उन्होंने आईपीएल में धमाकेदार बल्लेबाजी की और वहां वो सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। इसके बाद इंग्लैंड में आयोजित हुए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में वो सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में रोहित शर्मा के बाद दूसरे नंबर पर रहे। डेविड वॉर्नर ने विश्व कप के 10 मैचों में 71.89 के शानदार औसत के साथ 647 रन बनाए थे।
Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। और साथ ही IPL News in Hindi (आईपीएल न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।