कंगाल होने की कगार पीसीबी, छलका रमीज राजा का दर्द

कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण क्रिकेट बोर्ड्स की माली हालत खराब होने की आशंका रमीज राजा ने जताई है। पीसीबी पर इसका लॉकडाउन का ज्यादा असर पड़ने जा रहा है।

 Rameez Raja
Rameez Raja 
मुख्य बातें
  • रमीज राजा ने जताई क्रिकेट बोर्ड्स की माली हालत पर चिंता
  • नहीं हुआ क्रिकेट बहाल तो बोर्ड्स के लिए गुजारा हो जाएगा मुश्किल
  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की पहले से वित्तीय स्थिति है खराब

कराची: पहले से ही बदहाली का सामना कर रहे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की हालत कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से और खराब होती दिख रही है। पहले से ही टीमें आंतकी घटनाओं और सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान का दौरा करने में कन्नी काटती रही हैं। पिछले साल श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया। इसके बाद पाकिस्तान में पीएसएल का आयोजन किया गया। लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे प्लेऑफ दौर से पहले निलंबित करना पड़ा।

पीसीबी तलाशे क्रिकेट शुरू करने रास्ते 
कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में खेल गतिविधियों पर विराम लग गया है। क्रिकेट के मैदान भी पूरी दुनिया में सूने पड़े हैं। ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने कोरोना वायरस के कहर के कारण क्रिकेट बोर्ड्स की आर्थिक स्थिति खराब होने की आशंका जाहिर की है। राजा का मानना है कि क्रिकेट बहाल किये बिना किसी क्रिकेट बोर्डों का गुजारा मुश्किल है । उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से आग्रह किया कि दूसरे संघों से बात करके दर्शकों के बिना खेल शुरू कराने के तरीके तलाशे।

इस करह गुजारा होगा मुश्किल
कोविड 19 के कारण क्रिकेट आस्ट्रेलिया को मजबूरन अपने 80 प्रतिशत स्टाफ को नौकरी से निकालना पड़ा। इस महामारी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग अनिश्चितकाल के लिये स्थगित हो गया जबकि टी20 विश्व कप का आयोजन भी मुश्किल दिखाई पड़ रहा है। ऐसे में रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'क्रिकेटप्रेमी तरस रहे हैं। कोरोना वायरस महामारी से जिंदगी थम गई है लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस तरह क्रिकेट बोर्ड ज्यादा समय टिक पायेंगे। क्रिकेट कराये बिना वे कब तक खर्च उठायेंगे और वेतन दे पायेंगे।'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं पीसीबी से इस पर गौर करने का अनुरोध करूंगा। दूसरे बोर्ड से बात करके कोई उपाय निकाले कि दर्शकों के बिना भी मैच हो सकें। अर्थव्यवस्था को पुन: ढर्रे पर लाने के लिये पाकिस्तान उद्योग शुरू करने की कोशिश में है। मेरा मानना है कि क्रिकेट उद्योग भी शुरू होना चाहिये।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर