माउंट मॉनगनुई: बीजे वॉटलिंग (205) के रिकॉर्ड दोहरे शतक और मिचेल सैंटनर (126) के पहले शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने रविवार को पहले टेस्ट में इंग्लैंड को पारी के अंतर से मात देने की तैयारी कर ली है। इंग्लैंड की पहली पारी 353 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की अपनी पहली पारी 615/9 के स्कोर पर घोषित की।
इस तरह कीवी टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी के आधार पर 262 रन की बढ़त हासिल की। फिर चौथे दिन के खेल समाप्त होने के समय इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 27.4 ओवर में 55 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। इंग्लैंड की टीम अभी न्यूजीलैंड के स्कोर से 207 रन पीछे है जबकि उसके सात विकेट शेष हैं।
262 रन की विशाल बढ़त के बोझ के बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने सधी शुरुआत की, लेकिन उसे ताबड़तोड़ तीन झटके लगे। रॉरी बर्न्स (31) और डॉम सिबले (12) ने पहले विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की। मिचेल सैंटनर ने सिबले को वॉटलिंग के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। स्कोर में पांच रन का इजाफा हुआ ही था कि रॉरी बर्न्स को सैंटनर ने ग्रैंडहोम के हाथों कैच आउट कराकर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया। इसके बाद सैंटनर ने जैक लीच को खाता भी नहीं खोलने दिया और लैथम के हाथों कैच आउट कराकर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से तीनों विकेट मिचेल सैंटनर ने लपके।
इससे पहले न्यूजीलैंड ने चौथे दिन अपनी पारी 394/6 के स्कोर से आगे बढ़ाई। बीजे वॉटलिंग (205) और मिचेल सैंटनर (126) ने अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखा और दमदार पारियां खेली। वॉटलिंग ने दोहरा शतक पूरा किया और वह यह कमाल करने वाले न्यूजीलैंड के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने। वॉटलिंग ने 473 गेंदों में 24 चौके और एक छक्के की मदद से 205 रन बनाए। मिचेल सैंटनर ने भी टेस्ट करियर का पहला शतक जमाया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 269 गेंदों में 11 चौके और पांच छक्के की मदद से 126 रन बनाए। वॉटलिंग और सैंटनर के बीच सातवें विकेट के लिए 261 रन की साझेदारी हुई।
Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। और साथ ही IPL News in Hindi (आईपीएल न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।