बांग्लादेश वनडे टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा और ऑलराउंडर मोहम्मद सैफुद्दीन चोट की वजह से श्रीलंका के खिलाफ 26 जुलाई से कोलंबो में खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि मुर्तजा की जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है इसलिए वो श्रीलंका दौरे पर नहीं जा सकेंगे। बांग्लादेश को शनिवार को कोलंबो रवाना होना है ऐसे में मुर्तजा शुक्रवार को टीम के आखिरी नेट सेशन के दौरान चोटिल हो गए। मुर्तजा के चोटिल होने के बाद टीम के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का कप्तान घोषित किया गया है।
मुर्तजा की चोट के बारे में सूचना देते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सीनियर फिजीशियन डॉक्टर देबाशीष चौधरी ने कहा, मुर्तजा को आज(शुक्रवार) को अभ्यास के दौरान चोट लगी। उनकी बाईं जांघ की मांसपेशी में खिंचाव आ गया है। ये दोबारा उभरने वाली चोट है इसके ठीक होने में तीन से चार सप्ताह का वक्त लगेगा। इसलिए उनके किसी भी तरह की खेल गतिविधि में एक महीने पर भाग लेने पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में वो श्रीलंका दौरे से बाहर हो गए हैं।' वहीं ऑलराउंडर सैफुद्दीन की पुरानी चोट दोबारा उभरने गई है इसलिए वो भी श्रीलंका दौरे पर नहीं जा रहे हैं।
विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को पहले ही इस सीरीज के लिए आराम दिया गया था। ऐसे में मुर्तजा और सैफुद्दीन भी अब टीम से बाहर हो गए हैं। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों की जगह तेज गेंदबाज तास्किन अहमद और ऑलराउंडर फरहाद रेजा को टीम में जगह दी गई है। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैच 26,28 और 31 जुलाई को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे।
शनिवार को बांग्लादेश की टीम जैसे की कोलंबो पहुंचेगी वह 21 अप्रैल को श्रीलंका में हुए आतंकी हमले के बाद इस देश का दौरा करने वाली किसी भी खेल की पहली टीम बन जाएगा। ऐसे में श्रीलंका ने भी शुक्रवार को सीरीज के लिए दिमुथ करुणारत्ने की कप्तानी में 22 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में लसिथ मलिंगा को भी शामिल किया गया है।
श्रीलंका दौरे के लिए बांग्लादेश की टीम
तमीम इकबाल(कप्तान), सौम्य सरकार, मुश्फिकुर रहीम(विकेटकीपर), मोहम्मदुल्लाह रियाद, मोहम्मद मिथुन, मोसद्दिक हुसैन, सब्बीर रहमान, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, अनामुल हक बिजॉय, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तास्किन अहमद और फरहाद रेजा।
Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। और साथ ही IPL News in Hindi (आईपीएल न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।