नई दिल्लीः कोरोना काल में जिस तरह से क्रिकेट थमा उसके बाद कई चीजों में बदलाव हुए। गुरुवार को भी आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने एक बदलाव किया लेकिन इस बदलाव ने भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले झटका दे दिया है। दरअसल, आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक प्रणाली में थोड़ा बदलाव किया नतीजतन ऑस्ट्रेलियाई टीम नंबर.1 बन गई जबकि शीर्ष पर मौजूद भारतीय टीम लुढ़कते हुए नंबर.2 पर खिसक गई है।
कोविड-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक प्रणाली में बदलाव किया है। आईसीसी ने अनिल कुंबले की अगुवाई वाली अपनी क्रिकेट समिति के सुझावों के आधार पर बदलाव किए हैं। कोविड की वजह से जो स्थिति बनी थी उसके कारण निर्धारित टेस्ट मैचों की संख्या से काफी कम मुकाबले हो सके हैं।
नए बदलावों के मुताबिक अंकों का प्रतिशत तय करेगा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में टीमों का क्रम। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया का अंक प्रतिशत 82.2 है जो कि भारत के प्रतिशत (75.0) से ज्यादा है। इसी वजह से अब ऑस्ट्रेलिया शीर्ष टीम बन गई है, वो भी ठीक दोनों देशों के बीच सीरीज से पहले।
Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। और साथ ही IPL News in Hindi (आईपीएल न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।