मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन शनिवार की रात कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजीटिव पाए गए। इस खबर का पता चलते ही देश और दुनिया में बिग बी के फैंस हैरान रह गए। अमिताभ बच्चन को मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। बॉलीवुड के शहंशाह ने खुद ट्विटर के जरिये अपने फैंस को जानकारी दी कि वो कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजीटिव पाए गए हैं।
अमिताभ बच्चन ने बताया कि उनका कोरोना का टेस्ट करवाया गया था जो पॉजिटिव आया है और अब उनको अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है। उन्होंने पिछले 10 दिनों में अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों को कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी। कुछ देर बार ही अभिषेक बच्चन के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई। एक साथ दोनों ही बड़ी हस्तियों के संक्रमित होने की वजह से पूरा देश चिंतित है।
Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। और साथ ही IPL News in Hindi (आईपीएल न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।