कराची: कराची किंग्स ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के पांचवें एडिशन में पेशावर जल्मी को 10 रन से मात देकर अपने अभियान की विजयी शुरुआत की। इमाद वसीम के नेतृत्व वाली कराची ने आधा मुकाबला तब ही जीत लिया था जब उन्होंने स्कोरबोर्ड पर 201/4 का स्कोर टांगा। हालांकि, पेशावर जल्मी ने भी बेहतरीन दम दिखाया और कराची को एक समय गजब की टक्कर दी।
कराची किंग्स के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी ने जीत की नींव जरूर रखी। हालांकि, एक वाकये ने क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा। कराची किंग्स के एक सदस्य को मैच के दौरान डगआउट में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते देखा गया। कराची किंग्स के सदस्य की इस हरकत से विवाद खड़ा हो गया है। कई क्रिकेट फैंस ने इस हरकत पर नाराजगी जाहिर की। यह घटना इस तरह बढ़ी कि जल्द ही मैच अधिकारियों को इस पर एक्शन लेना पड़ सकता है।
आईसीसी के नियम
आईसीसी के नियम के मुताबिक ड्रेसिंग रूम में मोबाइल फोन पर बैन है। खिलाड़ी और टीम प्रबंधन के सदस्यों को वॉकी टॉकी उपयोग करने की इजाजत है। कई खिलाड़ियों को टी20 मैच के दौरान वॉकी-टॉकी का उपयोग करते देखा गया है ताकि वह ड्रेसिंग रूम से संपर्क साध सकें।
मैच का हाल
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पेशावर जल्मी की तरफ से कामरान अकमल, डैरेन सैमी और लियाम लिविंगस्टोन ने दमदार पारियां खेली। लिविंगस्टोन ने 54 रन की उम्दा पारी खेली, जिसकी मदद से पेशावर की टीम जीत के करीब पहुंच गई थी। हालांकि फिर कराची वापसी करने में सफल रही और मैच 10 रन से जीता।
Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। और साथ ही IPL News in Hindi (आईपीएल न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।