राजघराने का विवाद थमा: सिटी पैलेस के गेट खुले, लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने जताई खुशी
Udaipur City Palace Dispute: दिवंगत महेंद्र सिंह मेवाड़ के बेटे विश्वराज सिंह मेवाड़ का चित्तौड़गढ़ में राजतिलक हुआ था। उसके बाद वे सिटी पैलेस में धूणी माता के दर्शन के लिए जाने वाले थे। इसको लेकर उनके चाचा ने वकिल के जरिए न्यूज पेपर में एक आम सूचना जारी की थी। जिसमें उन्होने कहां कि पैलेस में अनाधिकृत व्यक्तिों के प्रवेश को लेकर रोक रहेगी।
उदयपुर सिटी पैलेस विवाद थमा।
Udaipur City Palace Dispute: उदयपुर के पूर्व राजपरिवार में राजतिलक की रस्मों को लेकर छिड़ा विवाद अब थम गया है। इसके साथ ही सिटी पैलेस के दरवाजे गुरुवार शाम 6 बजे खोल दिए गए हैं। 25 नवंबर से राजघराने में चल रहे विवाद के बाद से ही सिटी पैलेस के दरवाजे बंद थे, जो अब खुल चुके हैं।
दरअसल 25 नवंबर को दिवंगत महेंद्र सिंह मेवाड़ के बेटे विश्वराज सिंह मेवाड़ का चित्तौड़गढ़ में राजतिलक हुआ था। उसके बाद वे सिटी पैलेस में धूणी माता के दर्शन के लिए जाने वाले थे। इसको लेकर उनके चाचा ने वकिल के जरिए न्यूज पेपर में एक आम सूचना जारी की थी। जिसमें उन्होने कहां कि पैलेस में अनाधिकृत व्यक्तिों के प्रवेश को लेकर रोक रहेगी। इसी के कारण क्षत्रिय समाज के लोगों में आक्रोश पैदा हो गया था।
विवाद के बाद हुआ था पथराव
राजतिलक के बाद जब विश्वराज सिंह मेवाड़ धूणी के दर्शन के लिए सिटी पैलेस पहुंचे तो वहां पर पहले से ही दरवाजे बंद थे। दोनों पक्षों के बीच विवाद इस कदर बढ़ा की नौबत पथराव तक आ गई। उसके बाद से ही पैलेस के दरवाजे बंद थे। जिन्हें आज फिर से टूरिस्ट के लिए खोल दिया गया है। इस मौके लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने प्रशासन को धन्यवाद भी दिया।
पर्यटकों के फिर खुला सिटी पैलेस
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बहुत खुशी की बात है कि राजमहल के द्वार खुल चुके हैं। उसी जोश और उत्साह के साथ में यह द्वार फिर से खुल चुके हैं। राजमहल अब सभी सैलानियों, पर्यटकों और अपने लोगों का फिर से स्वागत करने के लिए तैयार है। फिर से सौहार्द का माहौल कायम हुआ है। अब राजमहल में एंट्री शुरू हो जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में फेंगल तूफान के बढ़ा 4 डिग्री तापमान, जानें कब होगी कड़ाके की ठंड की शुरुआत
Live Aaj Mausam Ka AQI 03 December 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली का एक्यूआई खराब श्रेणी में बरकरार, एनसीआर की एयर क्वालिटी में आया सुधार
आज का मौसम, 03 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दक्षिण भारत में फेंगल तूफान का कहर, तमिलनाड-केरल में भारी बारिश का रेड अलर्ट; जानें मौसम का हाल
झांसी में तूफानी रफ्तार, एक टक्कर में घूमी पूरी की पूरी कार; देखें Video
दिल्ली में अब तक ठिठुरन वाली ठंड नहीं, तापमान भी सामान्य से ऊपर बरकरार, जानें कब जोर पकड़ेगी सर्दी?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited