झांसी में ट्रक ने मोटरसाइकिल को रौंदा, तीन लोगों की मौत

यूपी के झांसी में एक ट्रक ने 3 बाइक सवारों को रौंद दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी थी जबकि एक अन्य की उपचार के दौरान चिकित्सालय में मौत हो गयी।

Road Accident

(सांकेतिक फोटो)

झांसी: जिले में मऊरानीपुर के निकट रविवार दोपहर एक ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस अधीक्षक (एसपी-ग्रामीण) गोपीनाथ सोनी ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार तीन लोग आज दिन में करीब 12 बजे मऊरानीपुर से राठ की ओर जा रहे थे, तभी खजुराहो रोड पर बङागांव तिराहे के पास उनकी मोटरसाइकिल एक ट्रक की चपेट में आ गयी।

इनकी हुई मौत

सोनी ने बताया कि इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी थी जबकि एक अन्य की उपचार के दौरान चिकित्सालय में मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान राठ क्षेत्र निवासी धर्मेंद्र श्रीवास (36), उनके भतीजे अंकित (18) एवं भांजे सोनू (17) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार दुर्घटना में धर्मेंद्र एवं अंकित की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि सोनू को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।एसपी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। दुर्घटना के उपरांत ट्रक फरार बताया गया है जिसकी तलाश की जा रही है।

हरियाणा के जींद में भी हादसा

जींद जिले में नरवाना सदर पुलिस थाना क्षेत्र के मैंगलपुर गांव में शनिवार रात एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई है जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि शनिवार देर रात को अमन नामक युवक की घुड़चढ़ी की रस्म के बाद उसका भाई मोहित (18) अपने दोस्तों राजेश (22), गुरमीत (26), गुहला गांव निवासी रवि (32) के साथ कार में सवार होकर जा रहा था।

पुलिस के मुताबिक गांव से निकलते ही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे उसमें सवार चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें नरवाना के नागरिक अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मोहित और राजेश को मृत घोषित कर दिया जबकि गुरमीत और रवि को बेहतर इलाह के लिए बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। नरवाना सदर थाना के प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि यह हादसा था और दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited