पटना

NDA में सीट बंटवारे पर फंसा पेंच; जीतनराम मांझी ने फिर की 25 सीटों की मांग, लालू यादव पर साधा निशाना

NDA को स्पष्ट संदेश देते हुए मांझी ने कहा आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को 20 से 25 सीटें चाहिए, ताकि उनकी आवाज विधानसभा में मजबूती से सुनी जा सके। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को बिहार में विकास दिखाई नहीं देता। यह ठीक उसी तरह है जैसे दिन में सूरज निकलने पर भी कुछ पक्षियों को रोशनी नहीं दिखती।

Jitan Ram Manjhi

जीतम राम मांझी (फोटो साभार: Times Now Digital)

Bihar Elections 2025: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और ‘हम’ (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने आज दरभंगा में आयोजित दलित, अति पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम में NDA को स्पष्ट संदेश दे दिया। मांझी ने कहा कि आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को 20 से 25 सीटें चाहिए, ताकि उनकी आवाज विधानसभा में मजबूती से सुनी जा सके।

मांझी ने कहा कि अभी हमारी संख्या विधानसभा में सिर्फ चार है, इसलिए हम कमजोर हैं। अगर हमारे 20-25 विधायक जीत कर आते हैं तो हम अपने मुख्यमंत्री रहते समय जनता से किए 34 वादों को पूरा कर पाएंगे।

  • उन्होंने अपने संबोधन में वादों की झलक भी दी- बिहार की लड़कियों की शिक्षा स्कूल से कॉलेज तक मुफ्त की जाएगी।
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1100 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये की जाएगी।
  • बिहार में 125 यूनिट फ्री बिजली योजना को खत्म कर बिजली पूरी तरह मुफ्त की जाएगी।
  • मांझी के इस बयान को NDA में सीट बंटवारे से पहले सीधा दबाव बनाने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।

‘विकास नहीं दिखने वालों’ पर साधा निशाना

मांझी ने विपक्ष, खासकर महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा, “कुछ लोगों को बिहार में विकास दिखाई नहीं देता। यह ठीक उसी तरह है जैसे दिन में सूरज निकलने पर भी कुछ पक्षियों को रोशनी नहीं दिखती। NDA सरकार में बिहार में बहुत विकास हुआ है, लेकिन कुछ लोग आंखें बंद किए हुए हैं।”

लालू राज पर साधा निशाना, नीतीश कुमार की तारीफ

राजद शासनकाल को याद करते हुए मांझी ने कहा, “मैं कुछ समय लालू यादव के साथ भी रहा। उस समय अपराध चरम पर था। अपराधी सीधे एक अणे मार्ग (मुख्यमंत्री आवास) तक पहुंचते थे और वहीं लेन-देन की बात होती थी। लालू खुद कहते थे कि ‘कुछ इन्हें दे दिया जाए’। अब नीतीश कुमार की सरकार में ऐसा माहौल नहीं है- अब कोई अपराधी एक अणे मार्ग की तरफ नजर भी नहीं उठा सकता।”

मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामों की भी सराहना की, विशेषकर सड़कों और बिजली व्यवस्था में सुधार को लेकर। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि जहां-जहां NDA के उम्मीदवार खड़े हों, वहां उन्हें जिताने का काम करें, ताकि बिहार में फिर से NDA की सरकार बन सके।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Saket Kumar
Saket Kumar Author
End of Article