पटना

रोहतास में राजद विधायक की ग्रामीणों से भिड़ंत, समर्थकों पर ग्रामीण को गाड़ी में जबरन बिठाकर फेंकने का आरोप

Bihar Elections 2024: डेहरी के राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह शनिवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत चिलबिला गांव पहुंचे, जहां विधायक को देखते ही ग्रामीणों ने विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी। काफी संख्या में ग्रामीणों ने विधायक के काफिले को घेर लिया और अंततः उन्हें गांव छोड़कर भागना पड़ा।

rohtas clash

रोहतास में राजद विधायक और ग्रामीणों की भिड़ंत

Bihar Elections 2024: रोहतास जिले के डेहरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चिलबिला गांव में राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह का विरोध किए जाने का वीडियो ग्रामीणों द्वारा बना लिया गया। इतना हीं नहीं विधायक के समर्थकों एवं ग्रामीणों के बीच नोकझोंक तथा एक ग्रामीण को अपनी गाड़ी में जबरन बिठाने के बाद कुछ दूर ले जाकर नीचे फेंकने का भी वीडियो सामने आया है, जो पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। घटना के बाद चिलबिला गांव के ग्रामीणों में काफी आक्रोश है और पूरे घटनाक्रम का वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है।

विधायक के खिलाफ नारेबाजी

बताया जाता है कि डेहरी के राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह शनिवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत चिलबिला गांव पहुंचे थे, जहां विधायक को देखते ही ग्रामीणों ने विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी। काफी संख्या में ग्रामीणों ने विधायक के काफिले को घेर लिया और अंततः उन्हें गांव छोड़कर भागना पड़ा।

समर्थक व ग्रामीणों में नोकझोंक, एक घायल

वहीं विरोध के दौरान चिलबिला गांव में ग्रामीण एवं विधायक के समर्थकों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। विरोध बढ़ता देख राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह अपनी गाड़ी में बैठकर निकल गए, लेकिन कुछ समर्थकों ने एक ग्रामीण को अपनी गाड़ी में जबरन बिठा लिया और कुछ दूर ले जाकर उसे गाड़ी से नीचे फेंक दिया। साथ ही इस घटना का वहां मौजूद ग्रामीणों ने वीडियो भी बना लिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

ग्रामीणों का विकास नहीं करने का आरोप

ग्रामीणों ने राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह पर विकास कार्य को लेकर अनदेखी का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में नल जल योजना, सड़क, बिजली, नली गली आदि की स्थिति दयनीय है और विधायक ने पांच सालों में चिलबिला गांव के लिए कोई काम नहीं किया है।

राजद विधायक के खिलाफ प्राथमिकी

वहीं विधायक समर्थकों द्वारा एक ग्रामीण को गाड़ी से नीचे फेंकने के क्रम में घायल राहुल कुमार ने राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह के खिलाफ जिले के आयर कोठा थाने में एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई है। घायल राहुल कुमार चिलबिला गांव निवासी विंध्याचल राय वर्मा के पुत्र हैं। उन्होंने राजद विधायक पर गाली गलौज करने एवं अपने सुरक्षाकर्मियों व समर्थकों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Saket Kumar
Saket Kumar Author
End of Article