पटना

Pawan Singh-Jyoti Singh Story: पहला प्यार, राजनीति और भोजपुरी पावर स्टार की कहानी, जानें कैसे बदल गए वादे-इरादे!

ज्योति सिंह हीं पवन सिंह का पहला प्यार थी, जिसे किस्मत ने पहली पत्नी नीलम देवी की मौत के 3 साल बाद आखिरकार दोनों को मिला ही दिया। दरअसल, इनके संबंधों को लेकर भी समय-समय पर ख़बरें आती रहती हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में दोनों के चुनाव लड़ने की चर्चा भी खूब तेज है।

Pawan Singh-Jyoti Singh Story

भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह और ज्योति सिंह (फोटो-ट्विटर)

पटना : कहते हैं पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जा सकता और प्यार अगर सच्चा हो तो पूरी कायनात दोनों को मिलाने में मदद करती है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ज्योति सिंह हीं पवन सिंह का पहला प्यार थी,जिसे किस्मत ने पहली पत्नी नीलम देवी की मौत के 3 साल बाद आखिरकार दोनों को मिला हीं दिया। दरअसल इनके संबंधों को लेकर भी समय-समय पर ख़बरें आती रहती हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में दोनों के चुनाव लड़ने की चर्चा भी खूब तेज है। दोनों ही शख्सियत अगल-अलग राजनीतिक दलों के संपर्क में हैं।

ज्योति सिंह का गांव में ही बीता बचपन

ज्योति सिंह उत्तर प्रदेश के बलिया जिला अंतर्गत मिट्टी बलिया गांव की रहने वाली हैं। इनके पिता रामबाबू सिंह व्यवसाई हैं और माता गृहणी। ज्योति सिंह की दो बड़ी बहनें और एक छोटा भाई भी है। इनका पूरा बचपन गांव में हीं बीता और स्कूली शिक्षा संत सहजानंद आदर्श लिटिल फ्लावर गर्ल्स इंटर कॉलेज से पूरी की, इसके बाद सतीश चंद्र महाविद्यालय से इन्होंने राजनीति विज्ञान में स्नातक किया। साथ हीं ज्योति सिंह फिलहाल फैशन डिजाइनिंग का कोर्स भी कर रही हैं।

पवन सिंह के लिए ज्योति सिंह पहली पसंद

बात ऐसी है कि भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह के भाई गुड्डू सिंह, जो कि पेशे से शिक्षक हैं, वर्ष 2013 में उत्तर प्रदेश के बलिया स्थित ज्योति सिंह के गांव में एक शादी समारोह में शामिल हुए। यहां उनकी नजर ज्योति सिंह पर पड़ी और उन्होंने अपने भाई पवन सिंह के लिए उन्हें पसंद भी कर लिया, लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था और बात आगे नहीं बढ़ पाई। ज्योति सिंह बहनों में सबसे छोटी हैं, जिसके चलते उनके पिताजी ने शादी के लिए मना कर दिया था।

वर्ष 2014 में शादी के बंधन में बंधे पवन सिंह

जब ज्योति सिंह से भोजपुरी स्टार के शादी की बात आगे नहीं बढ़ी तो पवन सिंह के भाई रानू सिंह ने अपनी साली नीलम देवी से पवन सिंह का विवाह करा दिया, जो भोजपुर जिले के नगरी की रहने वाली थीं। पवन सिंह की पहली शादी परिवार की मर्जी से नीलम सिंह के साथ 1 दिसंबर 2014 को हुई थी। शायद दोनों के बीच प्यार कभी था हीं नहीं। जिसके कारण शादी के चंद महीनों बाद दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगी और 8 मार्च 2015 को पवन सिंह की पहली पत्नी नीलम सिंह ने सुसाइड कर लिया।

वर्ष 2018 में किस्मत ने दोनों को फिर मिलाया

पहली पत्नी नीलम सिंह के सुसाइड करने के बाद आखिरकार पवन सिंह को अपना पहला प्यार मिल हीं गया। तीन साल बाद 6 मार्च 2018 में पवन सिंह ने ज्योति सिंह से विवाह कर लिया। इस दौरान दोनों में प्यार खूब परवान चढ़ा और ज्योति सिंह के प्रेगनेंसी की खबरें भी आने लगी, लेकिन ज्योति सिंह मां नहीं बन सकी। हालांकि इन दोनों के बीच भी अब दूरियां बढ़ गई है और खबर है कि मामला कोर्ट तक जा पहुंचा है।

पिछले लोस चुनाव में ज्योति सिंह ने किया प्रचार

माना जाता है कि पवन सिंह अपने व्यस्त कार्यक्रमों के कारण पत्नी ज्योति सिंह को पर्याप्त समय नहीं दे पाते हैं, जिसके कारण दोनों के बीच भी दरारें आ गई हैं, लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव में काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पवन सिंह और ज्योति सिंह एक साथ प्रचार प्रसार करते नजर आए तथा इन अफवाहों पर विराम लग गया। ज्योति सिंह ने चुनाव के दौरान खूब प्रचार किया, जिसकी बदौलत उन्हें अच्छे मत प्राप्त हुए। चुनाव हारने के बाद पवन सिंह ने इस क्षेत्र से तो दूरी बना ली, लेकिन पत्नी ज्योति सिंह अब भी क्षेत्र में सक्रिय रूप से बनी हुई है और खुद के चुनाव लड़ने के साथ-साथ पवन सिंह के लिए भी प्रचार करने की बात कहती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Saket Kumar
Saket Kumar Author
End of Article