मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस एक्सीडेंट
Mysore-Darbhanga Express Accident: कवरापेट्टई रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की रात 20.27 बजे मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस (12578) एक खड़ी गाड़ी से टकरा गई। हादसे के बाद ट्रेन के 2 डिब्बों में भीषण आग लग गई है। रेलवे सूत्रों का कहना है कि दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन पहले से रेलवे ट्रैक पर एक खड़ी एक मालगाड़ी के पिछले हिस्से से जा टकराई है। तीन बोगियां डिरेल हो गई हैं। जानकारी के मुताबिक, हादसे का ज्यादा प्रभाव मालगाड़ी पर पड़ा है। हादसे में कुछ यात्री भी घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है। हादसे के अन्य गाड़ियों की आवाजाही फिलहाल प्रभावित है। हादसे में ड्राइवर, गार्ड समेत सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
ट्रेन हादसे के बाद 2 एसी बोगियों में आग लग गई, जिस पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। सामने आये वीडियो में डिब्बों में फंसे लोगों को निकाला जा रहा है। हादसे में बड़ी संख्या में घायल होने की आशंका जताई जा रही है। लेकिन, जो जानकारी फिलहाल मिल रही उसके आधार पर ड्राइवर और गार्ड समेत सभी यात्री सुरक्षित हैं।
'ट्रेन दुर्घटना में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं'
रेलवे बोर्ड ने कहा है कि चेन्नई रेल डिवीजन के पोन्नेरी-कावरापेट्टई खंड में हुई एक्सप्रेस ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में किसी के हताहत होने की अबतक खबर नहीं है।रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने यात्री ट्रेन के खड़ी मालगाड़ी से टकराने के तुरंत बाद एक वीडियो संदेश जारी कर कहा, 'हमें चेन्नई डिवीजन के कावरापेट्टई स्टेशन पर बागमती एक्सप्रेस के एक मालगाड़ी से टकराने की सूचना मिली। बचाव और राहत दल तुरंत दुर्घटनास्थल पर पहुंच गया।' उन्होंने कहा, 'प्रभावित डिब्बों से 95 प्रतिशत से अधिक यात्रियों को निकाल लिया गया है और अभी तक हमें किसी के हताहत होने या गंभीर रूप से घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है।' कुमार के अनुसार, यात्रियों को सहायता प्रदान करने के लिए चिकित्सा और रेलवे सहायता दल घटनास्थल पर मौजूद हैं।
उन्होंने कहा, 'दक्षिण रेलवे जोन के प्रबंधक दुर्घटनास्थल के लिए पहले ही रवाना हो चुके हैं। रेलवे वैकल्पिक व्यवस्था करके लोगों को उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाने की व्यवस्था भी कर रहा है।'कुमार ने राहत कार्य की ताजा जानकारी देते हुए कहा, 'हम सभी यात्रियों को ईएमयू से चेन्नई सेंट्रल ले जा रहे हैं और उन्हें दरभंगा/अन्य गंतव्य स्थलों तक ले जाने के लिए चेन्नई में एक ट्रेन का इंतजाम किया गया है।'उन्होंने बताया कि यात्रियों को मुफ्त भोजन, पानी और नाश्ता उपलब्ध कराया गया है।
बड़ी संख्या में राहत बचाव कार्य के लिए टीमें पहुंची हैं, फिलहाल जो इनपुट मिल रहा है उसके आधार पर ये बताया जा रहा कि सिग्नल में गड़बड़ी के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ है। रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिन पर किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
डॉक्टर, एम्बुलेंस, मेडिकल रिलीफ वैन और बचाव दल, वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और ज़्यादातर यात्रियों को बचा लिया गया है, या तो उन्हें छुट्टी दे दी गई है या ज़रूरत पड़ने पर अस्पतालों में ले जाया गया है। यात्रियों के परिवहन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।
हेल्पलाइन नंबर
13351 धनबाद अलप्पुषा़ एक्सप्रेस06063 कोयंबटूर धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल गाड़ी12621 चेन्नई नई दिल्ली एक्सप्रेस 13352 एलेप्पी धनबाद एक्सप्रेस 18190 एर्नाकुलम टाटा एक्सप्रेस12664 तिरुचिरापल्ली हावड़ा एक्सप्रेस07696 रामागुंडम सिकंदराबाद स्पेशल02122 जबलपुर मदुरई एक्सप्रेस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।