Maharashtra: बांग्लादेशी और रोहिंग्या जन्म प्रमाणपत्र घोटाला मामले में मालेगांव पुलिस ने की गिरफ्तारियां

देश के विभिन्न हिस्सों में अवैध बांग्लादेशियों एवं रोहिंग्याओं के विरुद्ध चल रहे अभियानों के बीच महाराष्ट्र के मालेगांव में फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाने के मामले में कार्रवाई हुई है।

ARREST

प्रतीकात्मक फोटो

भाजपा नेता किरीट सोमैया के आरोपों पर मालेगांव पुलिस ने 31 जनवरी को FIR दर्ज किया था, पुलिस ने बांग्लादेशी सैयद साजिद, शबाना बानो, नजमा बानो को बर्थ सर्टिफिकेट (birth certificate) जालसाजी, धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया कोर्ट ने शनिवार को इन सभी को 4 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है, किरीट सोमैया के शिकायत के आधार पर तहसीलदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज की थी।

किरीट का आरोप है कि मालेगांव जो कि मुस्लिम बहुल इलाका है और यहां 3977 बांग्लादेशियों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिये फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट हासिल किया है।

ये भी पढ़ें- Maharashtra: पालघर में 8 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार, गरीबी-बेरोजगारी के कारण नदी पार करके आए भारत

पुलिस और भिवंडी क्राइम ब्रांच इन अवैध बांग्लादेशियों के लिंक्स मालेगांव पहुंचने के रूट की जांच में जुट गई है। गौर हो कि इससे पहले अवैध बांग्लादेशियों एवं रोहिंग्याओं के विरुद्ध चल रहे अभियानों के बीच महाराष्ट्र के मालेगांव में फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाने वाले एक तहसीलदार एवं एक नायब तहसीलदार को निलंबित कर दिया गया था।

भाजपा नेता किरीट सोमैया का दावा है कि कई और जिलों में ऐसे फर्जी प्रमाणपत्र बनाने का रैकेट चल रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    अतुल सिंह author

    मैं अतुल सिंह,मैं 14 वर्षों से अधिक समय से टीवी पत्रकारिता में विभिन्न क्षेत्रों को खबरों को कवर करने वाला अनुभवी पत्रकार हूं। वर्तमान में Times Now ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited