महाकुंभ में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, 33 दिन में 50 करोड़ लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी

Mahakumbh 2025
महाकुंभ मेला 13 जनवरी को शुरू हुआ था। अभी तक 5 शाही स्नान पूरे हो गए हैं। अब मेला अपने समापन की ओर आगे बढ़ रहा है। महाकुंभ का एक शाही स्नान बाकी है, जो 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होगा। लेकिन इस बीच भारी संख्या में लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं ताकि महाकुंभ मेले के दौरान संगम में स्नान कर सकें। हर दिन करोड़ों की संख्या में लोग यहां स्नान कर रहे हैं। यह 144 साल में होने वाला महाकुंभ है, जिस कारण लोगों में इसको लेकर उत्साह अधिक देखने को मिल रहा है। श्रद्धालुओं की भीड़ यहां दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। प्रयागराज और महाकुंभ से जुड़ा हर छोटा-बड़ा लाइव अपडेट यहां देखें -
महाकुंभ नगर में फिर लगी आग
महाकुंभ नगर में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार सेक्टर 19 स्थित नरेंद्र नंद के पंडाल में आग लगी। जिसकी सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। इस हादसे में किसी जानमाल की हानि की सूचना नहीं है।अखिलेश यादव ने की सरकार से महाकुंभ का समय बढ़ाने की मांग
अखिलेश यादव ने सरकार से महाकुंभ का समय बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार से अपील है कि कई बुजुर्ग स्नान नहीं कर पाए हैं। सम्राट हर्षवर्धन के समय में कुंभ 75 दिन का होता था, जिसमें दूर-दूर से लोग आकर स्नान करते थे। सरकार से मांग है कि कुंभ का समय बढ़ा दें।जलवायु सम्मेलन और बर्ड फेस्टिवल का कल होगा आयोजन
महाकुंभ में रविवार 16 फरवरी को कुंभ की आस्था व जलवायु परिवर्तन विषय पर जलवायु सम्मेलन होने वाला है। यह आयोजन योगी सरकार के वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग की देखरेख होगा। रविवार को होने वाले जलवायु सम्मेलन और बर्ड फेस्टिवल को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई हैं। जिसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे।रेलवे 15, 16 और 17 फरवरी को प्रयागराज के रास्ते चलाएगा स्पेशल वंदे भारत ट्रेन
उत्तर रेलवे महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 15, 16 और 17 फरवरी को नयी दिल्ली और वाराणसी के बीच (प्रयागराज के रास्ते) वंदे भारत विशेष ट्रेन चलाएगा। उत्तर रेलवे ने शुक्रवार को कहा कि वंदे भारत विशेष ट्रेन संख्या 02252 नयी दिल्ली से सुबह 5.30 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 12.00 बजे प्रयागराज होते हुए 2.20 बजे वाराणसी पहुंचेगी। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि वापसी में ट्रेन संख्या 02251 वाराणसी से दोपहर 3.15 बजे चलेगी और शाम 5.20 बजे प्रयागराज होते हुए रात को 11.50 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी। अधिकारियों के मुताबिक, रेलवे ने सप्ताहांत में महाकुंभ मेले में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए यह फैसला लिया है।गोवा के राज्यपाल और मुख्यमंत्री महाकुंभ में लगाएंगे डुबकी
गोवा के राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी शनिवार को प्रयागराज में महाकुंभ का दौरा करेंगे और गंगा नदी में डुबकी लगाएंगे। पिल्लई, सावंत, उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्य सदस्य सुबह डाबोलिम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विशेष विमान से प्रयागराज के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री ने हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेना जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर है।महाकुंभ मेले से जीडीपी में 3 लाख करोड़ की बढ़ोतरी
हाल ही में नितिन गडकरी ने जानकारी दी की प्रयागराज में आयोजित हुए महाकुंभ मेले से यूपी की जीडीपी में 3 लाख करोड़ की रुपये की वृद्धि हुई है। मेले के कारण होटल, टैक्सी, रेस्टोरेंट व अन्य छोटे व्यवसायों और स्थानीय कारीगरों को इसका सीधा लाभ मिला है।
मेले में 2 लाख कल्पवासी रह गए
जानकारी के अनुसार, जैसे-जैसे महाकुंभ अपने समापन की ओर आ रहा है, वैसे-वैसे कल्पवासी मेले निकल रहे हैं। जारी आंकड़ों के अनुसार, पहले मेले में 10 लाख कल्पवासी बताए गए थे। फिर यह संख्या 5 लाख पहुंची और अब शुक्रवार को ताजा जारी आंकड़ों के अनुसार, अब संख्या केवल 2 लाख हो गई है।
रविवार को महाकुंभ आएंगे सीएम योगी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कल यानी रविवार, 16 फरवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में रहेंगे। वह वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की ओर से कुंभ की आस्था व जलवायु परिवर्तन विषय पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे।
नो व्हीकल जोन बना महाकुंभ क्षेत्र
महाकुंभ मेला क्षेत्र में बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए इसे नो व्हीकल जोन में बदल दिया गया है। यहां 15 फरवरी से 16 फरवरी को वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है।
महाकुंभ में पवित्र स्नान करने के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: महाकुंभ में पवित्र स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।#MahaKumbh2025 में अब तक 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई है। pic.twitter.com/ugJZz4UCsm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2025
महाकुंभ में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
#WATCH प्रयागराज: महाकुंभ के दौरान श्रद्धालु पावन स्नान करने के लिए त्रिवेणी संगम पर बड़ी संख्या में उमड़ रहे हैं। ड्रोन वीडियो त्रिवेणी संगम से है।#MahaKumbh2025 pic.twitter.com/9F7iq3XISW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2025
महाकुंभ 2025: 33 दिनों में 50 करोड़ लोगों ने किया स्नान
महाकुंभ 13 जनवरी को शुरु हुआ। तब से अभी तक 33 दिनों में 50 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ पहुंचे और संगम घाट पर आस्था की डुबकी लगाई।महाकुंभ में आज 40.02 लाख लोगों ने किया स्नान
महाकुंभ में शुक्रवार को 40.02 लाख लोगों ने स्नान किया है। वहीं, 13 फरवरी से आज तक 49.14 करोड़ लोगों ने स्नान किया है। शुक्रवार को भी कई अतिविशिष्ट लोग त्रिवेणी में स्नान के लिए आएंगे। कुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं के अलावा देश के कई वीवीआईपी ने भी आस्था की डुबकी लगाई है। देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद समेत कई बड़े सियासी दिग्गज यहां स्नान कर चुके हैं।ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश
प्रयागराज में वीकेंड आने के साथ ही एक बार फिर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। जिस कारण जाम की स्थिति देखने को मिल रही है। इस दौरान ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश दिए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबरझूंसी में भीषण जाम में फंसे श्रद्धालु
प्रयागराज में महाकुंभ के चलते दूर-दूर से श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा है। जिस कारण शहर के लोगों को भीषण जाम की स्थिति का सामने करना पड़ रहा है। अभी भी संगम जाने वाले रास्ते पर जाम की स्थिति देखने को मिल रही है। जिस कारण झूंसी में लोग फंसे हुए हैं।आज महाकुंभ पहुंचेंगे महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस
आज महाकुंभ में संगम घाट पर स्नान करने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दोपहर 2 बजे बमरौली एयरपोर्ट से फ्लाइट लेने वाले हैं।
महाकुंभ 2025: त्रिवेणी घाट पर स्नान करने के लिए पहुंचे श्रद्धालु
#WATCH| #MahaKumbh2025 | प्रयागराज: महाकुंभ में श्रद्धालु स्नान के लिए त्रिवेणी संगम घाट पर पहुंचे।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2025
वीडियो त्रिवेणी संगम से है। pic.twitter.com/yvQg25L9NK
महाकुंभ पहुंची गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम
महाकुंभ में भारी संख्या में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम महाकुंभ पहुंच गई है। शुक्रवार से त्रिवेणी तट पर तीन दिन तक रोज विश्व रिकॉर्ड बनेंगे।
आरपीएफ ने अपनों से बिछड़े 289 लोगों को मिलाया
महाकुंभ में भारी संख्या में लोग आ रहे हैं। ऐसे में कई लोग अपनों से बिछड़ रहे हैं। ऐसे लोगों को अपनों से मिलवाने के लिए आरपीएफ ने अहम भूमिका निभाई। करीब 289 लोगों को आरपीएफ ने उनके परिजनों से मिलाया है।
महाकुंभ का अंतिम शाही स्नान कब है
महाकुंभ 2025 के 5 शाही स्नान हो गए हैं। अब छठवां और अंतिम शाही स्नान बाकी है। यह 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होगा। माघ पूर्णिमा के शाही स्नान में श्रद्धालुओं की संख्या देखने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि है इस दिन संगम में स्नान करने वाले लोगों की संख्या का एक नया रिकॉर्ड बन सकता है।
किन्नर अखाड़े की कल्याणी नंद गिरी पर हमला
महाकुंभ में गुरुवार रात किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याण नंद गिरी पर जानलेवा हमला किया गया। बताया जा रहा है कि सेक्टर-18 दबंगों ने उनकी कार रोककर उन पर हमला किया। इसमें कल्याण नंद गिरी समेत चार अन्य किन्नर भी घायल हो गए हैं।
48 करोड़ लोगों ने लगाई त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी
महाकुंभ में हर दिन करोड़ों लोग संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। 13 जनवरी से 13 फरवरी तक कुल 48.29 करोड़ लोग संगम में स्नान कर चुके हैं।

Delhi Budget: 'हमारी सरकार दिल्ली के दिल का बजट पेश करेगी, लोगों से ले रहे राय' बोलीं दिल्ली सीएम-Video

भगवंत मान ही रहेंगे पंजाब के सीएम या AAP करेगी बदलाव? केजरीवाल ने बताया आगे का प्लान

गुरुग्राम की सड़कें बनी रेसिंग ट्रैक, तेज रफ्तार कार ने टाटा हैरियर को मारी टक्कर; देखें CCTV Video

आज दिल्ली में बारिश और कश्मीर-हिमाचल में बर्फबारी के आसार, ओडिशा-सौराष्ट्र में हीटवेव का अलर्ट, जानें अपने शहर का मौसम

Bihar: सिवान में चंदा मांगने गए श्रद्धालुओं पर हमला, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, पांच लोग घायल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited