दिल्ली-एनसीआर में बढ़ा वायु प्रदूषण, 300 के पार AQI; जानें अन्य शहरों में पॉल्यूशन की स्थिति
AQI
दिवाली से पहले दिल्ली की हवा में सुधार होने लगा था। एक्यूआई 300 से कम बना हुआ था। लेकिन दिवाली के बाद राजधानी का एक्यूआई 350 के पार पहुंच गया है। शहर के कई इलाके ऐसे भी हैं, जहां का एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है। बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए जगह-जगह पानी का छिड़काव किया जा रहा है। एंटी स्मॉग गन का प्रयोग किया जा रहा है। लेकिन इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है। आज राजधानी का एक्यूआई 373 दर्ज किया है। शाम तक इसके बढ़ने के आसार हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शहर के प्रदूषण पर नजर बनाई हुई है। आइए अब आपको बताएं किस शहर की आबोहवा है खराब श्रेणी में -
दिल्ली में बेहद खराब स्तर पर बरकरार हवा
दिल्ली में आज रात 8 बजे एक्यूआई बेहद खराब स्तर पर रहा। इस दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक 367 दर्ज किया गया। राजधानी में आनंद विहार, बवाना, जहांगीरपुरी, मुंडका, न्यू मोती बाग, एनएसआईटी द्वारका और वजीरपुर में एक्यूआई 400 पार दर्ज किया गया।गाजियाबाद का एक्यूआई खबर स्तर पर
गाजियाबाद में आज दोपहर 3 बजे एक्यूआई 269 दर्ज किया गया, जिसे खराब स्तर का माना जाता है। इस दौरान गाजियाबाद के इंदिरापुरम का एक्यूआई 243, संजय नगर का 225 और वसुंधरा का 338 दर्ज किया गया।मेरठ का एक्यूआई 400 के पार
यूपी के ज्यादातर शहरों की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में है। गाजियाबाद, पीलीभीत, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर समेत कई जिले येलो जोन में हैं। इन जगहों पर खुली हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है। वहीं पिछले 24 घंटों में यूपी के मेरठ का एक्यूआई सबसे अधिक 441 तक पहुंच गया है।राजस्थान के शहरों में हवा का स्तर
राजस्थान के चूरू में आज दोपहर 3 बजे एक्यूआई 335 दर्ज किया गया। यह बहुत खराब की श्रेणी में माना जाता है। वहीं जयपुर का एक्यूआई खराब स्तर पर 255 दर्ज किया गया। जोधपुर में एक्यूआ 148 रिकॉर्ड हुआ है। इसके अलावा उदयपुर का एक्यूआई भी 150 के अंदर बना हुआ है।दिल्ली का AQI 400 के पार
दिल्ली में इन दिनों वायु प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है। सुबह के समय वायु गुणवत्ता एक्यूआई 400 के ऊपर दर्ज किया गया है, जो काफी खराब श्रेणी में आता है। जिन क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता गंभीर है उनमें अशोक विहार, द्वारका, जहांगीरपुरी, मुंडका आनंद विहार, नजफगढ़, गुरुग्राम, रोहिणी शामिल हैं।
नोएडा का AQI 300 के पार
नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद में दिवाली के बाद से लगातार प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है। जिससे यहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। दिवाली के बाद से यहां का एक्यूआई करीब 319 के पार था। एक्सपर्ट के मुताबिक दिवाली के बाद पटाखों का धुआं, वाहनों का धुआं, और निर्माण कार्यों से निकलने वाली धूल भी प्रदूषण के बढ़ने का कारण हैं।दिल्ली के 13 इलाकों का AQI 400 के पार
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के 13 इलाकों में एक्यूआई 400 से अधिक यानी ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया। इन इलाकों में आनंद विहार, अशोक विहार, द्वारका, एनएसआईटी द्वारका, नेहरू नगर, मोती मार्ग, सोनिया विहार, विवेक विहार, वजीरपुर, रोहिणी, पंजाबी बाग, मुंडका और जहांगीरपुरी शामिल हैं। सीपीसीबी के अनुसार, वायु गुणवत्ता का 400 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में रहना हवा के जहरीली होने का संकेत है जो स्वस्थ लोगों को प्रभावित करता है तथा पहले से बीमार लोगों पर गंभीर असर डालता है।
दिल्ली यमुना नदी पर जहरीली झाग की परत
#WATCH दिल्ली: यमुना नदी की सतह पर जहरीली झाग की परत देखी गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2024
(ड्रोन वीडियो कालिंदी कुंज इलाके से सुबह 8:15 बजे शूट किया गया है।) pic.twitter.com/qPRCKNR9gF
लखनऊ का एक्यूआई
यूपी की राजधानी लखनऊ की आबोहवा भी खराब होने लगी है। केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड द्वारा जारी ताजा अपडेट के अनुसार, राजधानी लखनऊ का एक्यूआई खराब श्रेणी में 249 दर्ज किया गया है। यहां की हवा भी जहरीली हो रही है। इसका सबसे अधिक प्रभाव बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ रहा है।दिल्ली के अक्षरधाम इलाके में AQI गंभीर श्रेणी में
#WATCH दिल्ली: अक्षरधाम इलाके में AQI 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया है। पूरे इलाके में स्मॉग की परत देखी गई। pic.twitter.com/GNB0zoEMV1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2024
गुरुग्राम-फरीदाबाद का एक्यूआई
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुग्राम का एक्यूआई 310 और फरीदाबाद का एक्यूआई 260 दर्ज किया गया है, जो कि बहुत खराब और खराब स्थिति में है। आसार हैं कि आने वाले दिनों में शहर की हवा और खराब हो सकती हैं।गाजियाबाद-नोएडा में प्रदूषण का स्तर बढ़ा
एनसीआर क्षेत्र के नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद का प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। इन शहरों का एक्यूआई 300 के पार बना हुआ है। ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 305, नोएडा का 319 और गाजियाबाद का 314 दर्ज किया गया है। यहां की हवा खराब श्रेणी में दर्ज की जा रही है।
हवा के कम दबाव के कारण बढ़ रहा प्रदूषण
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, तापमान में गिरावट से हवा का दबाव कम हो रहा है, जिसके कारण वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी हो रही है। बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए पानी का छिड़काव, ड्रोन से निगरानी व कई प्रकार के कार्य किए जा रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में दिल्ली के प्रदूषण में कुछ सुधार आएगा।
प्रदूषण रोकने के लिए स्पेशल कंट्रोल रूम की स्थापना
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने ग्रैप के नियमों को लागू करने के लिए एक स्पेशल कंट्रोल रूम स्थापित किया है। बता दें कि ये कंट्रोल रूप विंटर एक्शन प्लान के तहत तैयार किया गया था और 15 अक्टूबर से काम कर रहा है।
दिल्ली का एक्यूआई
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली का एक्यूआई 373 दर्ज किया गया है। सोमवार की तुलना में इसमें 8 अंक की कमी आई है। सुबह के समय शहर में धुंध की परत छाई हुई दिखने लगी है।
बिहार के गया में डिप्टी मेयर का हाल, सड़क किनारे सब्जी बेचने को मजबूर; रिकॉर्ड मतों से हुई थी विजयी
बैडमिंटन खेलने के दौरान मधेपुरा ADM को आया गुस्सा, खिलाड़ी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
Jharkhand News: प्रेमी ही निकला कातिल, प्रेमिका की हत्या मामले का खुलासा; पत्थर से कुचलकर किया था मर्डर
Aaj Mausam Ka AQI 02 December 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिसंबर की शुरुआत के साथ Delhi-NCR की हवा में सुधार, 300 से नीचे पहुंचा एक्यूआई
आज का मौसम, 2 December 2024 IMD Winter Weather Forecast Highlight: दिल्ली से लेकर पटना तक ठंड का प्रकोप, कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें; जानें अपने शहर का हाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited