Jaipur Fire: रबर गोदाम में लगी भीषण आग, आसमान में छाया धुएं का गुबार
Jaipur Fire: जयपुर के हरमाड़ा इलाके में स्थित रबर के गोदाम में भीषण आग लग गई है। आग की लपटों को देख दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर मौजूद दमकल अधिकारी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं।

हरमाड़ा में रबर गोदाम में लगी भीषण आग
Jaipur Fire: राजस्थान की राजधानी जयपुर के हरमाड़ा से आग लगने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां स्थित रबर के गोदाम में भीषण आग लग गई है। आग की लपटों को दूर से देखा जा सकता है। आग को देख पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
घटनास्थल पर पहुंचे वीकेआई पुलिस स्टेशन के एसएचओ वीरेंद्र ने बताया कि आग की सूचना मिलने पर मौके पर 40 दमकल की गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद काफी हद तक आग पर काबू पाया लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि सुबह 4:40 या 4:50 के बीच आग लगने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। लोगों को समय रहते हुए यहां से हटा दिया गया था।
आग लगने के कारण का अभी पता नहीं लग पाया है। माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। लेकिन तय तौर पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। पुलिस और दमकल के अधिकारियों द्वारा आग लगने की वजह की जांच की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

Bihar Congress: कौन हैं राजेश कुमार जो बने बिहार कांग्रेस के नए अध्यक्ष, अखिलेश प्रसाद सिंह हुए OUT

योगी सरकार के 8 साल : एयरपोर्ट, फिल्म सिटी रैपिड रेल-मेडिकल डिवाइस पार्क, कितने सपने हुए साकार?

स्मार्ट प्रीपेड मीटर के बेहतर क्रियान्वयन के लिए बीएसपीएचसीएल को ईटी गवर्मेंट डिजिटेक अवॉर्ड 2025 में स्वर्ण पुरस्कार

यीडा ने इतने गांव की कर दी चांदी! SC युवाओं को ऐसे मिलेगा सीधे रोजगार; लॉन्च की ये खास चीज

Delhi Metro: सुरंग में दौड़ेगी दिल्ली-मेट्रो, गोल्डन लाइन कॉरिडोर पर जल्द चलेगी ट्रेन; जानिए रूट मैप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited