Delhi To Jaipur Trains: दिल्ली से जयपुर के लिए बेस्ट हैं ये सुपरफास्ट ट्रेनें, जानिए रूट, शेड्यूल और टाइमिंग

Delhi To Jaipur Trains: दिल्ली-नई दिल्ली से जयपुर शहर के लिए ट्रेनों की लंबी फेहरिस्त है। इनमें वंदे भारत एक्सप्रेस के अलावा कई सुपरफास्ट और राजधानी ट्रेनें शामिल हैं।

Photo : टाइम्स नाउ डिजिटल

दिल्ली से जयपुर ट्रेन

Delhi To Jaipur Trains: राजधानी दिल्ली से भारत के कोने-कोने के लिए ट्रेनों का जाल बिछा हुआ है। इन रूटों पर एक्सप्रेस के अलावा सुपरफास्ट ट्रेनों का संचालन किया जाता है। इन ट्रेनों के जरिए राजस्थान के भी विभिन्न शहरों के लोग राष्ट्रीय राजधानी में रोजगार-व्यापार के वास्ते आवागमन करते हैं। दिल्ली और जयपुर के बीच हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी संचालित है। तो आइये जानते हैं राजधानी से गुलाबी नगरी के लिए कितनी और ट्रेनें संचालित हैं और वो किस रूट से होकर अपने गंतव्य के लिए जाती हैं।
दिल्ली से जयपुर के लिए आपको कई ट्रेनों के विकल्प मिल जाएंगे। उनमें से कुछ मुख्य ट्रेनों के शेड्यूल हम आपके लिए लेकर आए हैं। इस टेबल के जरिए आप राजधानी से गुलाबी नगरी के बीच संचालित ट्रेनों का विवरण आसानी से समझ सकते हैं।

दिल्ली से जयपुर ट्रेनों का विवरण

ट्रेन संख्या-नामदिल्ली से जयपुर ट्रेनरवाना होने का समय शेड्यूलअवधि
19702 सैनिक एक्सप्रेसनई दिल्ली 8:15 बजेसोमवार से रविवार8 घंटे 8 मिनट
12414 जाट आई एक्सप्रेसनई दिल्ली 9:30 बजेसोमवार से रविवार5 घंटे 15 मिनट
15014 रानीखेत एक्सप्रेसकाठगोदाम वाया नई दिल्ली 4 :30 बजेसोमवार से रविवार5 घंटे 30 मिनट
25014 कार्बेट प्री लिंकरामनगर वाया दिल्ली03:55 बजेसोमवार से रविवार5 घंटे 30 मिनट
12015 अजमेर शताब्दीनई दिल्ली 6:10 बजेसोमवार से रविवार4 घंटे 30 मिनट
19408 वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेसवाराणसी वाया दिल्ली6:20 बजेकेवल रविवार4 घंटे 50 मिनट
14646 शालीमार एक्सप्रेसवैष्णो देवी वाया दिल्ली11 बजेसप्ताह में चार दिन6 घंटे 35 मिनट
14321 बरेली भुज एक्सप्रेसबरेली वाया दिल्ली 11:50 बजेसप्ताह में चार 6 घंटे
19566 उत्तरांचल एक्सप्रेसदेहरादून वाया दिल्ली13: 25 संडे स्पेशल5 घंटे 35 मिनट
End Of Feed
अगली खबर