Delhi To Jaipur Trains: दिल्ली से जयपुर के लिए बेस्ट हैं ये सुपरफास्ट ट्रेनें, जानिए रूट, शेड्यूल और टाइमिंग

Delhi To Jaipur Trains: दिल्ली-नई दिल्ली से जयपुर शहर के लिए ट्रेनों की लंबी फेहरिस्त है। इनमें वंदे भारत एक्सप्रेस के अलावा कई सुपरफास्ट और राजधानी ट्रेनें शामिल हैं।

Delhi To Jaipur Trains

दिल्ली से जयपुर ट्रेन

Delhi To Jaipur Trains: राजधानी दिल्ली से भारत के कोने-कोने के लिए ट्रेनों का जाल बिछा हुआ है। इन रूटों पर एक्सप्रेस के अलावा सुपरफास्ट ट्रेनों का संचालन किया जाता है। इन ट्रेनों के जरिए राजस्थान के भी विभिन्न शहरों के लोग राष्ट्रीय राजधानी में रोजगार-व्यापार के वास्ते आवागमन करते हैं। दिल्ली और जयपुर के बीच हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी संचालित है। तो आइये जानते हैं राजधानी से गुलाबी नगरी के लिए कितनी और ट्रेनें संचालित हैं और वो किस रूट से होकर अपने गंतव्य के लिए जाती हैं।
दिल्ली से जयपुर के लिए आपको कई ट्रेनों के विकल्प मिल जाएंगे। उनमें से कुछ मुख्य ट्रेनों के शेड्यूल हम आपके लिए लेकर आए हैं। इस टेबल के जरिए आप राजधानी से गुलाबी नगरी के बीच संचालित ट्रेनों का विवरण आसानी से समझ सकते हैं।

दिल्ली से जयपुर ट्रेनों का विवरण

ट्रेन संख्या-नामदिल्ली से जयपुर ट्रेनरवाना होने का समय शेड्यूलअवधि
19702 सैनिक एक्सप्रेसनई दिल्ली 8:15 बजेसोमवार से रविवार8 घंटे 8 मिनट
12414 जाट आई एक्सप्रेसनई दिल्ली 9:30 बजेसोमवार से रविवार5 घंटे 15 मिनट
15014 रानीखेत एक्सप्रेसकाठगोदाम वाया नई दिल्ली 4 :30 बजेसोमवार से रविवार5 घंटे 30 मिनट
25014 कार्बेट प्री लिंकरामनगर वाया दिल्ली03:55 बजेसोमवार से रविवार5 घंटे 30 मिनट
12015 अजमेर शताब्दीनई दिल्ली 6:10 बजेसोमवार से रविवार4 घंटे 30 मिनट
19408 वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेसवाराणसी वाया दिल्ली6:20 बजेकेवल रविवार4 घंटे 50 मिनट
14646 शालीमार एक्सप्रेसवैष्णो देवी वाया दिल्ली11 बजेसप्ताह में चार दिन6 घंटे 35 मिनट
14321 बरेली भुज एक्सप्रेसबरेली वाया दिल्ली 11:50 बजेसप्ताह में चार 6 घंटे
19566 उत्तरांचल एक्सप्रेसदेहरादून वाया दिल्ली13: 25 संडे स्पेशल5 घंटे 35 मिनट
12986 जयपुर डबल डेकरसराय रोहिल्ल स्टेशन दिल्ली5:55 शामसोमवार से रविवार4 घंटे 30 मिनट
12215 बांद्रा टर्मिनस गरीब रथसराय रोहिल्ल स्टेशन दिल्ली9:20 बजेसप्ताह में चार दिन4 घंटे 50 मिनट
22986 राजस्थान हमसफर एक्सप्रेससराय रोहिल्ल स्टेशन दिल्ली4:15 शामसंडे स्पेशल4 घंटे 50 मिनट
19580 दिल्ली सराय रोहिल्ला राजकोट एक्सप्रेससराय रोहिल्ला स्टेशन दिल्ली 1:20 दोपहरशुक्रवार स्पेशल4 घंटे 55 मिनट
12916 आश्रम एक्सप्रेसओल्ड दिल्ली रेलवे स्टेशन3: 20 दोपहरसोमवार से रविवार5 घंटे 5 मिनट
12461 वंदे भारत एक्सप्रेस ओल्ड दिल्ली रेलवे स्टेशन9:20 रातसोमवार से रविवार 5 घंटे 15 मिनट
14659 रूणिचा एक्सप्रेसदिल्ली छावनी रेलवे स्टेशन5:35 शामसोमवार से रविवार 6 घंटे
इसी प्रकार की ट्रेनों की लंबी फेहरिस्त है, जिनके जरिए आप दिल्ली से जयपुर और जयपुर से दिल्ली के लिए आवागमन कर सकते हैं। इनमें से कई ट्रेनें दूसरे राज्यों से आकर दिल्ली के रास्ते होकर राजस्थान की ओर जाती हैं। दिए गए विवरण में समय-शेड्यूल दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों से रवाना होने वाली गाड़ियों का अंकित किया गया है। यात्रा की अवधि दिल्ली से जयपुर के बीच ही काउंट की गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited