Himachal News: वक्फ बोर्ड के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पड़ा दिल का दौरा, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता की मौत
Himachal News: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के 46 वर्षीय एक सदस्य की मौत हो गई। शनिवार को एक प्रदर्शन के दौरान हमीरपुर में दिल का दौरा पड़ने से यह हादसा हुआ। यह संगठन वक्फ बोर्ड को समाप्त करने की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहा था-
सांकेतिक फोटो।
Himachal News: हिमाचल प्रदेश में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के 46 वर्षीय एक सदस्य की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शनिवार को एक प्रदर्शन के दौरान हमीरपुर में दिल का दौरा पड़ने से यह हादसा हुआ। यह संगठन वक्फ बोर्ड को समाप्त करने की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहा था। जिसके बाद देवभूमि संघर्ष समिति के आह्वान पर जिलों में प्रदर्शन किया गया। समिति संजौली में एक मस्जिद को ढहाने और प्रवासियों के अनिवार्य सत्यापन की मांग को लेकर आंदोलन चला रही है।
कार्यकर्ता वरिंदर परमार बेहोश
शिमला, हमीरपुर, मंडी, चंबा और नहान में बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन में शामिल हुए। हमीरपुर में प्रदर्शन के दौरान जब प्रदर्शनकारी अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने जा रहे थे तब विहिप के कार्यकर्ता वरिंदर परमार बेहोश हो गये। उन्हें पुलिस वाहन से हमीरपुर चिकित्सा महाविद्यालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्टया दिल का दौरा पड़ना मौत की वजह बतायी गयी है। इस बीच, समिति के सह संयोजक मदन ठाकुर ने कहा कि समिति भावी रणनीति तय करने से पहले विवादित मस्जिद पर पांच अक्टूबर तक निगम अदालत के निर्णय का इंतजार करेगी । उन्होंने पांच अक्टूबर के बाद ‘जेल भरो आंदोलन’ चलाने की चेतावनी भी दी।
ये भी जानें-Flood in Bhagalpur: भागलपुर पर फिर मंडराया बाढ़ का खतरा, गंडक-कोसी बराज में पानी छोड़ने पर लोगों में दहशत
नेता शोएब जमई के खिलाफ कोई कार्रवाई
उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे खिलाफ प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं जबकि संजौली मस्जिद से वीडियो बनाने और लोगों की भावनाएं भड़काने को लेकर एआईएमआईएम नेता शोएब जमई के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी । वहां स्थानीय लोगों को जाने की अनुमति नहीं है।’जमई ने विवादित मस्जिद से वीडियो बनाकर और बाद में यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि वह जनहित याचिका दायर करेंगे एवं मांग करेंगे कि आसपास में चार से अधिक मंजिलों वाले भवनों को अवैध क्यों न समझा जाए।
प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज
इस हरकत की स्थानीय मुस्लिम नेताओं और सत्तारूढ़ कांग्रेस एवं विपक्षी भाजपा के नेताओं ने निंदा की। संजौली मस्जिद के एक हिस्से को गिराने की मांग कर रहे लोग 11 सितंबर को जब बैरिकेड्स तोड़कर मस्जिद के करीब पहुंच गए और पथराव करने लगे, तो पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया और पानी की बौछार की। इस झड़प में छह पुलिसकर्मी और चार प्रदर्शनकारी घायल हो गए तथा 50 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। ठाकुर ने कहा, ‘‘वक्फ बोर्ड को समाप्त किया जाना चाहिए, प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लिया जाना चाहिए, अनधिकृत मस्जिद को ध्वस्त कर दिया जाना चाहिए तथा बाहरियों की पहचान एवं सत्यापन अनिवार्य किया जाना चाहिए।’’
ये भी पढ़ें-लखनऊ में लव जिहाद, अरशद ने दक्ष्य बनकर युवती को प्रेम जाल में फंसाया, डेढ़ साल तक किया रेप
दस्तावेजों की जांच करने का प्रस्ताव पारित
हमीरपुर में शनिवार को प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग जुटे और उनके हाथों में भगवा बैनर एवं झंडे थे। हिंदू अधिकार संगठन के नेताओं ने मांग की कि हिमाचल प्रदेश में प्रवासियों के दस्तावेजों की जांच का प्रस्ताव दो अक्टूबर को राज्यभर में होने वाली ग्राम सभा की बैठकों में पारित किया जाए। शिमला में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किये गये थे। मुस्लिम समुदाय के सदस्यों की दुकानें बंद रहीं। हिंदू दक्षिणपंथी समूह के नेताओं ने अपने संबोधन में मांग की कि दो अक्टूबर को राज्य भर में होने वाली ग्राम सभा बैठकों में प्रवासियों के दस्तावेजों की जांच करने का प्रस्ताव पारित किया जाए।
(इनपुट-भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
Maahi Yashodhar author
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
Delhi Metro: यात्रीगण ध्यान दें, शुक्रवार को इस लाइन पर नहीं चलेंगी मेट्रो ट्रेन! जानें क्यों लिया फैसला
Saras Mela 2024: सरस मेले में 30 राज्यों की 900 महिला कारीगर लेंगी भाग, 25 राज्यों के होंगे स्टॉल
Delhi Air Pollution:वायु प्रदूषण से निपटने के लिए ‘क्लाउड सीडिंग’ के लिए दिल्ली सरकार ने दिया जोर
UP में बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, नहीं बढ़ेगा इलेक्ट्रिक सिटी शुल्क
MP में 'संपदा-2.0' पोर्टल- मोबाइल ऐप का शुभारंभ, देश का पहला राज्य, जहां घर बैठे कर सकेंगे ई-रजिस्ट्री और दस्तावेज सत्यापन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited