केदारनाथ यात्रा पर बारिश बन रही बाधा! पहाड़ से बरस रही आफत; 4 घंटे यात्रा पर लगा ब्रेक
मुनकटिया में भारी बारिश के कारण पहाड़ से भारी पत्थर और मलबा हाईवे पर गिरने से केदारनाथ धाम की यात्रा को 4 घंटे के लिए रोक दिया गया है। फिलहाल, तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है। प्रशासन ने लोगों से खराब मौसम के दौरान सावधान रहने के लिए कहा है।

केदारनाथ मार्ग पर लैंडस्लाइड
रुद्रप्रयाग : पहाड़ों पर लगातार बारिश से जनजीवन पर बुरा असर पड़ रहा है। खासकर, लैंडस्लाइड के खतरे बढ़ गए हैं। मंगलवार देर से जारी भारी बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा मार्ग के मुनकटिया स्थित पहाड़ी से भारी पत्थर और मलबा आने से यात्रा मार्ग अवरुद्ध हो गया। लिहाजा, केदारनाथ धाम की यात्रा को 4 घंटे के लिए रोक दिया गया है। फिलहाल, तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है। प्रशासन ने लोगों से खराब मौसम के दौरान सावधान रहने के लिए कहा है।
दरअसल, मंगलवार की देर रात से हो रही बारिश के कारण मार्ग अवरुद्ध हो रहा है। बुधवार की सुबह 6:30 बजे के करीब केदारनाथ हाईवे के सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच मुनकटिया में पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आ गया, जिसे साफ करने के लिए नेशनल हाईवे (एनएच) विभाग की मशीनें जुटी हुई हैं। करीब दो घंटे की मेहनत के बाद साढ़े 8 बजे राजमार्ग से मलबा-बोल्डर हटाया गया और बड़ी संख्या तीर्थंयात्रियों को केदारनाथ धाम के लिए भेजा गया, लेकिन कुछ समय बाद फिर से राजमार्ग के मुनकटिया की आफत बरसनी शुरू हो गई, जिसके बाद पुलिस ने 4 घंटे के लिए यात्रा रोक दी।
उधर, केदारनाथ हाईवे पर काकड़ा गाड़ के आसपास यात्रा कठिन साबित हो रही है। यहां पर भी ऊपरी पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है, जिस कारण यहां भी बार-बार राजमार्ग बाधित हो रहा है। इस स्थान पर भी लगातार खतरा बना हुआ है। देश-विदेश से केदारनाथ यात्रा पर आ रहे श्रद्धालु एवं स्थानीय जनता काकड़ा गाड़ में जान हथेली पर रखकर सफर करने को मजबूर है।
कैसे पहुंचे केदारनाथ धाम
जानकारी के मुताबिक, मार्ग के दुरुस्त होने के बाद यात्री सोनप्रयाग से मुनकटिया स्लाइडिंग जोन से होते हुए गौरीकुण्ड तक पैदल चलकर जायेंगे। 6 किमी. का अतिरिक्त पैदल सफर सहित करीबन 24 किमी. का पैदल ट्रैक करेंगे। बारिश के कारण गौरीकुण्ड से केदारनाथ धाम तक का सम्पूर्ण पैदल मार्ग चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। लिहाजा, प्रशासन ने केदारनाथ धाम आ रहे श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मौसम विभाग के पूर्वानुमान के हिसाब से अपनी यात्रा प्लान करें और पुलिस प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों के क्रम में अपनी यात्रा करें।
श्रद्धालुओं से की गई ये अपील
बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य डॉ. विनीत पोस्ती ने लगातार हो रही बारिश के बाद जिला आपदा प्रबंधन केंद्र का निरीक्षण कर आपदा से निपटने की तैयारियों एवं केदारनाथ यात्रा मार्ग का सीसीटीवी कैमरों की मदद से जायजा लिया। उन्होंने डीडीआरएन केइंट्रानेट सिस्टम से पैदल मार्ग पर ग्लेशियर में फोटो खिंचवा रहे श्रद्धालुओं से निवेदन किया कि वे यात्रा मार्ग पर सावधानी बरतें और ग्लेशियर में चढ़कर फोटो ना लें। मौसम में तब्दीली के कारण मौसम सर्द हो रहा है। लिहाजा, गर्म कपड़े पहन कर ही चलें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
गंगा-यमुना के दोआब में बसे फतेहपुर जनपद से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश में हुई। साल 2018 में छत्रपत...और देखें

Aaj ka Mausam 19 July 2025 LIVE: मानसून अब भी तेज, कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर में बारिश की कितनी उम्मीद?

Delhi News: पार्किंग को लेकर दिल्ली में फिर हुआ विवाद, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर किया पथराव, 6 लोग घायल

छत्रपति संभाजीनगर में दर्दनाक हादसा, मोटरसाइकिल को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, तीन की मौत

Patna: गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में 5 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर कोलकाता से हुई गिरफ्तारी

ग्रेटर नोएडा के यूनिवर्सिटी में छात्रा ने की खुदकुशी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited