Uttarakhand: हल्द्वानी में भीषण कार हादसा; अनियंत्रित होकर नहर में गिरी गाड़ी, चार की मौत
हल्द्वानी में तेज बारिश की वजह से दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं। आज फिर एक दुर्घटना हो गई, तीन पानी फायर स्टेशन की तरफ नहर में एक कार अनियंत्रित होकर गिर गई। इस गंभीर दुर्घटना में एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई है और तीन घायलों का अस्पताल में इलाज का चल रहा है।
Haldwani News: हल्द्वानी में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में इजाफा हो रहा है। ताजा हादसा तीन पानी फायर स्टेशन के पास हुआ, जहां एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। इस दर्दनाक दुर्घटना में एक बच्चे सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। हादसे के बाद रेस्क्यू टीम ने क्रेन की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला। घटनास्थल का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार को खींचते हुए देखा जा सकता है।
पुलिस ने बताया कि एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई, जिससे 4 लोगों की मौत हो गई जबकि कई तीन घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान करके परिजनों को सूचना दे दी गई है। हादसे के बाद लोगों ने रेस्क्यू टीम ने क्रेन की मदद से जैसे तैसे गाड़ी को बाहर निकाला लेकिन तब तक देर हो गई थी। कार के शीशे खोलने पर पता चला कि एक बच्चे समेत कुल चार लोग दम तोड़ चुके थे।
इस दुर्घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके शोक जताया
इस मामले में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि कार में कुल सात लोग सवार थे। इनमें एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई है। तीन लोगों का उपचार चल रहा है। नहर कार गिरी और तेज बहाव होने के चलते कार बह गई। पुलिस कार और मृतक लोगों के संबंध में जानकारी इकट्ठा की है। ये लोग उधम सिंह नगर के किच्छा के रहने वाले थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मूल रूप से बुद्ध के महापरिनिर्वाण की धरती कुशीनगर से संबंध रखता हूं और पत्रकारिता में नया हूं। पढ़ाई लिखाई का सिलसिला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के ए...और देखें

बॉम्बे हाईकोर्ट ने हाथी महादेवी को सेंचुरी भेजने की दी मंजूरी, ट्रीटमेंट के लिए मुफीद होगी ये जगह

पुराने दस्तावेज बनेंगे आधार, चकबंदी वाले गांवों में वास्तविक कब्जाधारी को ही मिलेगा मुआवजा

पंजाब सरकार करवाएगी भिखारियों का DNA टेस्ट, शिकायतों के बाद सरकार ने उठाया कदम

कल का मौसम : 18 जुलाई को मौसम रहेगा तूफानी, आंधी के साथ गिरेगा झमाझम पानी; वज्रपात की चेतावनी

उत्तर प्रदेश के बारे में बहुत जानकारी है तो इन 15 प्रश्नों के उत्तर देकर बताओ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited