Gorakhpur News: खुशखबरी! डाकघर का बड़ा कदम, एक काउंटर पर 80 प्रकार के बिल जमा करने की मिलेगी सुविधा

Gorakhpur News: गोरखपुर प्रधान डाकघर ने ग्राहकों की सुविधा के लिए सीएससी काउंटर खोला है। इस एक काउंटर पर एक या दो प्रकार के नहीं बल्कि 80 प्रकार के बिलों का भुगतान किया जा सकता है।

Gorakhpur Head Post Office

डाकघर में 80 प्रकार के बिल होंगे जमा

Gorakhpur News: यूपी का हर शहर विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। निवासियों को हर सुविधा देने के लिए और उनके कामों को आसान करने के लिए कई बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इसी बीच गोरखपुर प्रधान डाकघर ने एक बड़ा कदम उठाया है। डाकघर ने फैसले लेते हुए सीसीएस काउंटर खोला है, जिससे लोगों को बहुत अधिक लाभ होने वाला है। अब हर बिल के लिए अलग-अलग काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक ही काउंटर पर आपके बिजली, मोबाइल, एलआईसी जैसे कई प्रकार के बिल जमा हो पाएंगे। प्रधान डाकघर द्वारा खोले गए सीएससी काउंटर पर करीब 80 प्रकार के बिल जमा किए जा सकते हैं। अब आपको हर बिल के भुगतान के लिए अलग-अलग काउंटर पर भागने की आवश्यकता नहीं होगी। अपने ग्राहकों को अधिक से अधिक सुविधा और कम से कम परेशानी देने के लिए डाकघर ने अहम फैसला लिया है। आइए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी दें।

एक काउंट और 80 प्रकार के बिल

अक्सर लोगों को अलग-अलग बिल के लिए अलग-अलग काउंटर पर भागते हुए देखा जाता है। मोबाइल बिल के लिए अलग काउंटर, बिजली के बिल के लिए अलग काउंटर तो पैन कार्ड बनवाने के शुल्क के लिए अलग काउंटर होता था। यदि आप एक साथ दो से तीन बिल जमा करवाने गए हैं तो ऐसे में आपको 3-4 काउंटरों के चक्कर लगाने पड़ते ही होंगे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। गोरखपुर प्रधान डाकघर ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है।

गोरखपुर प्रधान डाकघर ने सीएससी काउंटर (Common Service Center or Public Service Center) खोला है, जिस पर आप मोबाइल प्रीपेड और पोस्टपेड बिल, बिजली का बिल, एलआईसी की किश्त, वाहन का इंश्योरेंस, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और पासपोर्ट बनवाने के शुल्क का भुगतान सहित करीब 80 प्रकार के बिल जमा करवा सकते हैं। इससे आपको अलग-अलग काउंटर पर भागने की आवश्यकता नहीं है। जानकारी के अनुसार, सीएससी काउंटर खोलने का आदेश नया नहीं बल्कि वर्षों पुराना है। लेकिन यहां के सीनियर पोस्टमास्टर ने इसे खोलने की पहल की है। बता दें कि डाकघर में मौजूद सात नंबर काउंटर को बदल कर सीएससी काउंटर बनाया गया है। यहां हमेशा एक कर्मचारी की तैनाती रहेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited