सहारनपुर पुलिस ने मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार (फोटो - टाइम्स नाउ नवभारत)
Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को मार गिराया। बता दें कि यह एनकाउंटर रविवार देर शाम को थाना सरसावा क्षेत्र में हुआ। पुलिस को चेकिंग के दौरान कुछ अपराधियों द्वारा मोटरसाइकि छीनकर भाग की सूचना मिली। जानकारी के आधार पर आपराधियों का पीछा किया। इस दौरान पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई और बदमाश को मार गिराया। मारे गए बदमाश की पहचान शामली जिले के थानाभवन क्षेत्र निवासी इमरान पुत्र रज्जाक के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक बदमाश राज्य के विभिन्न जिलों में वांछित था और इस पर एक दर्जन से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज थे।
थाना सरसावा और थाना गागलहेड़ी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की और इनामी बदमाशों को एनकाउंटर में मार गिराया। पुलिस ने बताया कि इमरान रविवार को थाना गागलहेड़ी क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल लूटकर फरार हुआ था। गागलहेड़ी पुलिस टीम ने उसका पीछा किया और देहरादून-अम्बाला हाईवे पर थाना सरसावा पुलिस के साथ मिलकर उसे घेर लिया। खुद को पुलिस द्वारा घिरता देख बदमाश ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में थाना प्रभारी गागलहेड़ी को एक गोली लगी, जिससे वह घायल हो गए। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में बदमाश इमरान मारा गया। घायल पुलिस अधिकारी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से दो पिस्टल (.32 बोर), 18 खोखा कारतूस, 10 जिंदा कारतूस और लूटी गई मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस सूत्रों की मानें तो मारा गया बदमाश इमरान हाल ही में मुजफ्फरनगर एनकाउंटर में मारे गए बदमाश महताब का साथी था। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।