गाजियाबाद

Muzaffarnagar Accident: कार और ट्रक की आमने-सामने से भिंड़त, 2 लोगों की मौत; Video देखकर कांप जाएगी रूह

मुजफ्फरनगर में सोमवार को ट्रक और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में 2 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। कार सवार बिजनौर की ओर से आ रहे थे, तभी सामने से आ रहे ट्रक से गाड़ी की भीषण टक्कर हो गई।

Muzaffarnagar accident

मुजफ्फरनगर में भीषण हादसा

Muzaffarnagar Accident News: मुजफ्फरनगर में सोमवार को बिजनौर रोड पर भीषण हादसा हो गया। जहां एक ट्रक और कार की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस भीषण हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार की ट्रक से टक्कर का भयावह मंजर नजर आ रहा है।

यह हादसा मुजफ्फरनगर में रामराज थाना क्षेत्र के बिजनौर रोड पर हुआ। जानकारी के अनुसार कार बिजनौर की ओर से आ रही थी। तभी सामने से आ रहे ट्रक से उसकी भीषण टक्कर हो गई। जिसके कारण कार के परखच्चे उड़ गए और अंदर बैठे लोग बुरी तरह फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार का दरवाजा काटकर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला।

ट्रक चालक मौके से फरार

क्षेत्राधिकारी यतेंद्र सिंह नागर ने बताया कि मृतकों की पहचान बिजनौर के रहने वाले 28 वर्षीय लुक्शे और 26 वर्षीय प्रियंका के रूप में हुई है, जबकि मयंक और रिया को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद ट्रक चालक अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया गया है और ट्रक चालक की तलाश कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari
Pooja Kumari Author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ... और देखें

End of Article