Hapur Video: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बारात में बारातियों के साथ-साथ एक जीप को भी 'डांस' कराते हुए देखा गया। वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन से चार युवा जीप पर सवार होकर डीजे की धुन पर शॉटगन लेकर लहराते और आतिशबाजी चलाते हुए गाड़ी को भी संगीत की बीट पर खतरनाक तरीके से चला रहे थे, जिससे गाड़ी झूमती हुई दिख रही थी।
यह वीडियो साफ तौर पर सार्वजनिक स्थल पर खतरनाक स्टंट और यातायात नियमों के गंभीर उल्लंघन को दिखाता है। वीडियो में युवक न केवल अपनी जान को खतरे में डाल रहे थे, बल्कि बारात में मौजूद अन्य लोगों और सड़क पर चलने वाले अन्य यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे थे। बिना किसी का जान की परवाह किए वह स्टंटबाजी कर रहे थे। जीप के ऊपर खड़े होकर आतिशबाजी करना और हथियार लहराना कानून व्यवस्था के लिए भी एक गंभीर चुनौती है। इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की और डांसिंग कार का चालान काटा।
वीडियो के वायरल होते ही, हापुड़ पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। पुलिस ने वीडियो में दिखाई दे रही 'डांसिंग जीप' का 22,500 रुपये का चालान काटा। पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने यह संदेश मिलता है कि सार्वजनिक सड़कों पर इस तरह के खतरनाक स्टंट और लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस अब वीडियो में दिख रहे अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। पुलिस उनके खिलाफ भी उचित कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।