Surajkund Mela 2025: 7 फरवरी से शुरू होगा सूरजकुंड मेला, घर बैठे ही बुक होगी टिकट, जानें पूरा प्रोसेस

Surajkund Mela 2025: 38वें सूरजकुंड मेले में अब अधिक समय नहीं है। मेला 7 फरवरी से शुरू होने वाला है। इस बीच हरियाणा पर्यटन विभाग ने डीएमआरसी के समझौता करते हुए मेट्रो स्टेशनों और डीएमआरसी एप के तहत टिकट बुकिंग की सुविधा की है। इसके अलावा मेले की वेबसाइट से भी लोग टिकट बुक कर सकते हैं। आइए अब आपको टिकट के प्राइस आदि के बारे में बताएं -

SurajKund Mela 2025.

सूरजकुंड मेला 2025

Surajkund Mela 2025: अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का आयोजन हर साल अरावली की खूबसूरत पहाड़ियों के बीच फरीदाबाद में किया जाता है। इस साल सूरजकुंड मेला का 38वां संस्करण आयोजित किया जा रहा है। मेले का आयोजन 7 फरवरी से 23 फरवरी 2025 तक किया जाएगा। इस मेले में भारत की सांस्कृतिक विविधताओं और पारंपरिक कला का प्रदर्शन किया जाता है। इसमें देश-विदेश से कलाकार, शिल्पकार और हस्तशिल्प कारीगर शामिल होते हैं और अपनी कलाओं का प्रदर्शन करते हैं।

बता दें कि हरियाणा के फरीदाबाद में होने वाले मेले का आयोजन सूरजकुंड मेला प्राधिकरण, हरियाणा पर्यटन द्वारा केंद्र पर्यटन मंत्रालय, कपड़ा मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के सहयोग से किया जाता है। यह मेला न केवल भारत का बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा मेला है। यहां मिट्टी के बर्तन, लकड़ी के खिलौने, आभूषण, साज-सजावट का सामान, पारंपरिक सजावट का सामान और कपड़े आदि मिलते हैं। यहां से आप शॉपिंग भी कर सकते हैं और विभिन्न प्रकार के पकवानों का जायका भी ले सकते हैं। क्योंकि अब मेले के शुरू होने में मात्र दो दिन का समय बाकी है, ऐसे में इसकी टिकट बुकिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। आइए आपको ऑनलाइन बुकिंग के साथ टिकट प्राइस की जानकारी भी दें।

सूरजकुंड मेले 2025: टिकट प्राइस

इस साल मेले की टिकट वीकेंड (शनिवार और रविवार) में 180 रुपये प्रति व्यक्ति है और वीकडेज (सोमवार से शुक्रवार) में 120 रुपये प्रति व्यक्ति है। स्कूल और कॉलेज के छात्रों को टिकट में पूरे 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके अलावा सीनियर सिटीजन, दिव्यांगों और सैनिकों को भी टिकट में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यानी 120 रुपये की टिकट उन्हें मात्र 60 रुपये में मिल जाएगी। इसके लिए छात्रों को अपना स्कूल और कॉलेज आईडी दिखाना है और सैनिकों को अपना आईडी कार्ड दिखाना होगा।

कहां से होगी मेले की टिकट बुक

सूरजकुंड मेले में जाने की इच्छा रखने वाले लोग DMRC मोमेंटम 2.0 एप, DMRC की आधिकारिक वेबसाइट और मेले की आधिकारिक वेबसाइट (https://surajkundmela.co.in) से टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा ऑफलाइन मोड में आप अपने नजदीकी मेट्रो स्टेशन से भी मेले की टिकट ले सकते हैं। आपको बस वेबसाइट पर जाकर सूरजकुंड मेला 2025 टिकट पर क्लिक करना है। फिर डेट का चुनाव करके टिकट की कीमत का भुगतान करना है। इस प्रकार से आपकी टिकट बुक हो जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। फरीदाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited