Faridabad: फर्जी पते पर पासपोर्ट बनवाने वाले 39 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, 13 पुलिसकर्मियों पर भी गिरी गाज
फरीदाबाद में फर्जी पते पर पासपोर्ट बनवाने के आरोप में 39 लोगों के खिलाफ सारन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में 13 पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी लापरवाही बरतने का आरोप है। इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच की सिफारिश की गई है।

सांकेतिक फोटो
Faridabad Crime News: फरीदाबाद में फर्जी पते पर पासपोर्ट बनवाना 39 लोगों को भारी पड़ गया। पुलिस ने 39 लोगों के खिलाफ फर्जी पता बताकर पोसपोर्ट लेने के आरोप में मामला दर्ज किया है। इस मामले में कई अधिकारियों पर भी गाज गिरी है। एक पूर्व एसएचओ समेत 13 पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के लिए सिफारिश की गई है। इन पुलिसकर्मियों पर पासपोर्ट के सत्यापन की प्रक्रिया में मिलीभगत का आरोप है। इन 39 पासपोर्ट धारकों के खिलाफ क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने शिकायत की थी। एक साल तक चली जांच के बाद इन 39 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
23 जनवरी 2024 को जांच के लिए भेजा गया पत्र
फरीदाबाद पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय को सूचना मिली थी कि जवाहर कॉलोनी के कुछ निवासियों ने अपने पासपोर्ट गलत पते पर बनवाए हैं। जिसके बाद इस मामले की जांच के लिए पासपोर्ट अधिकारियों ने 23 जनवरी 2024 को फरीदाबाद पुलिस को एक पत्र भेजा। इसके साथ ही इसमें शामिल 39 पासपोर्ट धारकों की लिस्ट भी भेजी गई। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की, जिसमें एसीपी तिगांव को पता चला कि सभी 39 पासपोर्ट्स को फर्जी पते पर जारी किया गया था।
इन पुलिसकर्मियों की हुई पहचान
जांच के बाद इन 39 पासपोर्ट धारकों के खिलाफ सारन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच के दौरान इस मामले में लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की भी पहचान की गई। पासपोर्ट आवेदकों के सत्यापन फॉर्म पर पूर्व एसएचओ सब इंस्पेक्टर गुणपाल, सब इंस्पेक्टर रामकिशन, लेडी सब इंस्पेक्टर पवित्रा, एसआई संदी और एसआई अरविंद मोहन ने सत्यापनकर्ता व जांच अधिकारी के तौर पर हस्ताक्षर किए थे। वहीं कांस्टेबल सुनील ने इन पासपोर्ट आवेदकों के रिकॉर्ड की जांच की थी।
पुलिसकर्मियों ने बरती घोर लापरवाही
सारन थाने के एसएचओ कृष्ण कुमार ने कहा कि फर्जी पते पर पासपोर्ट बनवाने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर के अनुसार इस मामले में इन पुलिसकर्मियों ने बड़ी लापरवाही बरती। पुलिसकर्मियों ने 39 पासपोर्ट आवेदकों के पते पर जाकर सही ढंग से जांच नहीं की। जांच के दौरान यह भी पता चला कि कांस्टेबल राकेश, कांस्टेबल अमन, हेड कांस्टेबल सतेंद्र, ईएचसी दिलदार ने पासपोर्ट से संबंधित रिकॉर्ड न हासिल करने में लापरवाही बरती। इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच की सिफारिश की गई है।
पहले भी सामने आए फर्जी पते पर पासपोर्ट के मामले
इसी तरह का एक और मामला पिछले साल जून में भी सामने आया था। जिसमें मुजेसर थाने में केस दर्ज किया गया था। इस मामले में जिम्मेदार लोगों का अभी तक पता नहीं चल सकता है। इसके अलावा नवंबर 2023 में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। जिसमें सारन थाने में ही फर्जी पते पर जारी किए गए पासपोर्ट से जुड़ा एक और मामला दर्ज हुआ था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। फरीदाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

Delhi Budget 2025-26: महिला सम्मान निधि, किसानों को 3000 और छात्रों को लैपटॉप; 10 प्वाइंट में जानें दिल्ली वालों को बजट से क्या-क्या मिला

Delhi Budget: महिला समृद्धि योजना के लिए CM रेखा गुप्ता ने दिए 5100 करोड़ रुपये, गर्भवती महिलाओं के लिए 210 करोड़ का आवंटन

Delhi Budget: CM रेखा गुप्ता का ऐलान, मानसून के दौरान नहीं डूबेगी दिल्ली; सब्सिडी लेकर अपना बिजली घर लगाएंगे दिल्लीवासी

आज का मौसम, 25 March 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-यूपी में गर्मी का सितम शुरू, मार्च में मई वाली गर्मी का एहसास, यहां देखें वेदर अपडेट्स

Delhi Budget: दिल्ली में महिलाओं को बस में सफर करने के लिए नहीं लेनी होगी पिंक टिकट, लागू होगी नई व्यवस्था
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited