Punjab: गुरदासपुर में पुलिसकर्मी के घर के पास धमाका, खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासियां ने ली जिम्मेदारी

Punjab Crime News: पंजाब के गुरदासपुर में बीती रात को डेरा बाबा नानक में गांव रायमल में एक पुलिसकर्मी के घर के करीब धमाका हुआ। इस धमाके की जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी हैप्पी पासियां और उसके साथी शेरा मान ने ली। उन्होंने इस संबंध में एक सोशल मीडिया पोस्ट की है।

Crime (1)

फाइल फोटो

Explosion Outside Policeman House in Punjab: पंजाब के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक में बीती रात धमाका हुआ। यह धमाका गांव रायमल में एक पुलिसकर्मी के घर के करीब हुआ। जिसकी जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी हैप्पी पासियां और उसके साथी शेरा मान ने ली है। सोशल मीडिया पर उनकी ओर से पोस्ट शेयर कर इस धमाके की जिम्मेदारी ली गई। खालिस्तानी आंतकी पासियां अभी तक पंजाब में पुलिस चौकी-थानों को अपना निशाना बना रहा था। लेकिन ऐसा पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी पुलिसकर्मी के घर के पास धमाका किया गया है। इस धमाके में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा

सोशल मीडिया पोस्ट में बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी हैप्पी पासियां की ओर से लिखा है कि - आज गांव रायमल में जतिंदर पुलिस वाले के घर जो ग्रेनेड हमला हुआ है, उसकी जिम्मेदारी मैं, हैप्पी पासियां और भाई शेरा मान लेते है। इसने दो महीने पहले कुछ पुलिसकर्मियों के साथ मेरे घर जा कर मेरे परिवार के साथ बदसलूकी की और जबरदस्ती कैमरों का डीवीआर उतार लिया। पहले भी इसने रमदास इलाके में और भी परिवारों के साथ गलत किया, जो ना हमने पहले बर्दाश्त किया और ना ही अब करेंगे।

लिखा- हमारी तरफ से ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा

जिस भी पुलिसकर्मी या पुलिस अधिकारी को ये सब करने का शौक है, वो एक बार अपने परिवार की तरफ देख कर ये शौक पैदा करें। हमारी तरफ से ईंट का जवाब पत्थर के साथ दिया जाएगा और जैसे पुलिस फेक एनकाउंटर करने से नहीं हट रही और नाजायज परिवारों को तंग करने से नहीं हट रही, बहुत जल्दी जवाब एक बहुत बड़ा एक्शन करके दिया जाएगा। जिसमें पुलिस अधिकारी टारगेट होंगे। वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। चण्डीगढ़ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited