मानसून से पहले भोपाल नगर निगम ने शुरू की नालों की सफाई; इस साल नहीं होगी जलभराव की समस्या!
बरसात के मौसम में भोपाल के पुराने शहर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसे देखते हुए नगर निगम ने बड़े नालों की सफाई का काम शुरू कर दिया है। इस प्रक्रिया की निगरानी के लिए मेयर इन कौंसिल (एमआईसी) और पार्षदों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही, अधिकारियों को भी ड्यूटी पर तैनात किया गया है।

भोपाल में मानसून के दौरान जलभराव की समस्या को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने व्यापक सफाई अभियान शुरू किया है, विशेष रूप से पुराने शहर के इलाकों में जहां जलभराव की स्थिति गंभीर रहती है। नगर निगम ने एमआईसी (मेयर इन कौंसिल) सदस्यों, पार्षदों और अधिकारियों को नालों की सफाई और निगरानी की जिम्मेदारी सौंप दी है। 10 मई, 2024 को महापौर ने जोन-8 के अंतर्गत माता मंदिर चौराहे पर सफाई अभियान का निरीक्षण किया, जिसमें महापौर राय, एमआईसी सदस्य आर.के. सिंह बघेल, पार्षद प्रवीण सक्सेना, योगेंद्र सिंह गुड्डू चौहान, देवांशु कंसाना और सहायक आयुक्त कीर्ति चौहान उपस्थित थे। भोपाल के 20 से अधिक बड़े नालों में भारी मात्रा में गाद जमा है, जिसे हटाने के लिए पोकलेन और जेसीबी मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। महापौर राय के अनुसार, छोटे नालों की सफाई 20 मई तक और बड़े नालों की सफाई 30 मई तक पूरी कर ली जाएगी। इसके साथ ही, नालों पर बने अतिक्रमण को भी हटाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि जल निकासी में कोई बाधा न आए।
जलभराव की समस्या होगी कम
भोपाल के पुराने शहर में जलभराव की समस्या गंभीर बनी हुई है, विशेष रूप से नरेला विधानसभा क्षेत्र में, जहां हाल ही में मंत्री विश्वास सारंग ने सफाई अभियान की समीक्षा की। अशोका गार्डन, शिवनगर और करोंद जैसे इलाकों में बारिश के दौरान सड़कों पर पानी जमा हो जाता है, जिससे स्थानीय जनजीवन प्रभावित होता है। नगर निगम इस समस्या को कम करने के लिए सक्रिय कदम उठा रहा है, जिसमें बड़े नालों की सफाई का अभियान भी शामिल है, ताकि मानसून के दौरान जलभराव को रोका जा सके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
ऐतिहासिक महत्वों, धार्मिक स्थलों, वनजीवों और प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध महाराजगंज जिले का निवासी हूं। पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो मैंने भारत की ...और देखें

नालंदा : फल्गू नदी में अचानक आया जल का सैलाब, बाढ़ से बांध ध्वस्त; भारी बारिश का अलर्ट

Gurugram में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर पलटी बस, कांस्टेबल की मौत; 20 लोग घायल

Mumbai : मर्सिडीज का कहर, लड़की ने हवा में उड़ा दिए 2 लोग; मौत का तांडव

मुंबई लोकल में देखते ही देखते मची चीख-पुकार, किसी ने बाल नोंच लिए तो किसा का मुंह फूटा...

Jaipur: पुलिस स्टेशन में चोर ने किया सुसाइड, इस बात से डर गया?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited