Bhopal Accident Video: ब्रेक फेल होने पर बेकाबू हुई स्कूल बस, कई गाड़ियों को मारी टक्कर; एक महिला की मौत

Bhopal Accident: भोपाल के बाणगंगा चौराहे की रेड लाइट पर सोमवार को एक तेज रफ्तार स्कूल बस ने एक कार, बाइक और स्कूटर को टक्कर मार दी। जिसके बाद बस आगे निकल गई। बताया जा रहा है कि बस का ब्रेक फेल होने के कारण वह बेकाबू हो गई और कई गाड़ियों को बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए।

Bhopal Accident

भोपाल में दर्दनाक हादसा

Bhopal Accident: भोपाल के व्यस्ततम बाणगंगा चौराहे पर सोमवार को एक स्कूल बस का ब्रेक फेल हो गया। जिससे बस ने अनियंत्रित होकर कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें से दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बाणगंगा चौराहे पर रेड लाइट पर हुआ हादसा

पुलिस के मुताबिक यह दुर्घटना बाणगंगा चौराहे की लाल बत्ती पर हुई। टीटी नगर पुलिस थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने पीटीआई भाषा को बताया कि हादसे में महिला डॉक्टर आयशा खान की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक हादसे की शिकार युवती बीएएमएस डॉक्टर थी और वह जेपी अस्पताल में इंटर्नशिप कर रही थी।

ये भी पढ़ें - Kushinagar: Operation Sindoor के बाद बच्ची का नाम रखा 'सिंदूर', जिले भर में ऐसे 17 मामले

स्कूल बस ने कार, बाइक और स्कूटर को मारी टक्कर

इस घटना से संबंधित एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पीले रंग की तेज रफ्तार स्कूल बस लालबत्ती पर खड़ी एक कार, फिर मोटरसाइकिल और स्कूटर को पीछे से टक्कर मारती हुई आगे निकल जाती है। वीडियो में यह युवती बस की चपेट में आती हुई दिख रही है।

(इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited