आंध्र प्रदेश में भीषण हादसा, RTC बस से ऑटो की जोरदार टक्कर, 7 लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में उल्टी दिशा से आ रही आरटीसी बस से ऑटो की टक्कर हो गई। जिससे 7 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल है, जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरटीसी बस के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतक परिवार के लिए 5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है।
आंध्र प्रदेश में रोड एक्सीडेंट
Anantapur Road Accident: आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के गरल्डिने मंडल में थलागासपल्ले के पास एक आरटीसी बस और खेतिहर मजदूरों को ले जा रहे ऑटो के बीच टक्कर हो गई, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर जिला एसपी जगदीश और डीएसपी वेंकटेश्वरुलु ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आगे की जांच के लिए आरटीसी बस चालक को हिरासत में ले लिया है।
ऑटो में सवार थे 12 किसान मजदूर
पुलिस के अनुसार, कुट्टलुरू मंडल के नेल्लुट्ला गांव के 12 किसान मजदूर गार्ल्डिने में काम करने के लिए एक ऑटो में सवार होकर गए थे। वापस लौटते समय विपरीत दिशा से आ रही आरटीसी बस ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। मृतकों में दो की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य दो की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, जबकि अन्य तीन ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायलों का इलाज अनंतपुर सरकारी अस्पताल में जारी है।
सीएम चंद्रबाबू नायडू ने जताया दुख
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने थलागासपल्ले में हुए इस दर्दनाक सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान भी किया है।
ये भी पढ़ें - दिल्ली पुलिस के सिपाही की हत्या का आरोपी मुठभेड़ में ढेर, स्पेशल सेल ने देर रात चलाया ऑपरेशन
हादसे की पूरी जांच के आदेश
चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि घायलों को जल्द से जल्द चिकित्सा सहायता मिले और राहत कार्यों में कोई कमी न हो। उन्होंने दुर्घटना की पूरी जांच कराए जाने की भी निर्देश दिया है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, ताकि दुर्घटना के कारणों का पता चल सके और जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। वहीं आरटीसी बस चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
(इनपुट - IANS)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
Gujarat: भरूच में बड़ा हादसा, फैक्ट्री के टैंक में विस्फोट होने से 4 मजदूरों की मौत
Taj Mahal: आगरा में ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप, इलाके को CISF और ASI ने घेरा
Live Aaj Mausam Ka AQI 03 December 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली का एक्यूआई खराब श्रेणी में बरकरार, एनसीआर की एयर क्वालिटी में आया सुधार
Google Map ने फिर से दिया धोखा, गलत रास्ता दिखाने से नहर में गिरी कार; 3 युवक घायल
लखनऊ एयरपोर्ट पर प्लास्टिक के डिब्बे में मिला नवजात का शव, स्कैनिंग के दौरान हुआ खुलासा; मचा हड़कंप
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited