Agra News: कैंट-होशियारपुर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित, कई तिथियों में हुआ बदलाव; पढ़ें पूरी खबर
Agra News: आगरा में कई रेल मंडलों पर निर्माण और मरम्मत का कार्य चल रहा है, जिसके चलते कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है, तो वहीं कुछ ट्रेन निरस्त कर दी गई है।
कैंट-होशियारपुर एक्सप्रेस ट्रेन का संतचालन प्रभावित
आगरा से लुधियाना जाने वाले यात्रियों को बता दें कि कैंट-होशियारपुर एक्सप्रेस का संचालन लुधियाना तक केवल 23 मार्च तक किया जाएगा। इस व्यवस्था को केवल 23 मार्च तक लागू किया गया है। व्यवस्था लागू होने के बाद लुधियाना से आगरा के लिए भी लोग यात्रा कर पाएंगे। इसके अलावा दो अन्य खंड की ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं।
बिलासपुर में भी जल्द शुरू होगी रेल लाइन
फिरोजपुर रेल मंडल में निर्माण का कार्य चलने से न केवल कैंट-होशियारपुर एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन प्रभावित है बल्कि बिलासपुर रेल मंडल में निर्माण का कार्य होने से लखनऊ से रायपुर तक चलने वाली लखनऊ-रायपुर एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन भी प्रभावित हुआ है। निर्माण कार्य के चलते ट्रेन को निरस्त किया गया है। आगरा के बिलासपुर रेल मंडल में तीसरी रेल लाइन का निर्माण किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार इस लाइन को मुख्य लाइन से जोड़ा जा रहा है।
मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेलवे प्रशस्ति श्रीवास्तव ने ट्रेन के निरस्त होने और संचालन के प्रभावित होने की जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व मध्य रेलवे में मरम्मत का कार्य चल रहा है। निर्माण और विकास के चलते कई तिथियों में बदलाव किया गया है। निर्माण के कार्य के चलते एक या दो नहीं कई ट्रेनें प्रभावित हुए हैं। इन ट्रेनों के संचालन में देरी हो रही है। बता दें कि ट्रेनों के संचालन के साथ लखनऊ-रायपुर एक्सप्रेस ट्रेन को निरस्त करने का फैसला भी लिया गया है। लखनऊ-रायपुर एक्सप्रेस ट्रेन और कैंट-होशियारपुर एक्सप्रेस ट्रेन के साथ यहां से चलने वाली पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस ट्रेन पर भी असर देखने को मिल रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Delhi Metro केबल चोरी मामला: इन हाईटेक चोरों ने DMRC को लगाया था चूना; ब्लू लाइन पर ठप हो गई थी मेट्रो सेवा
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, कई सुरक्षाकर्मी घायल
Deoria News: आतिशबाजी की चकाचौंध में बुझ गया घर का चिराग, बारात की खुशी में मासूम की मौत
आज का मौसम, 11 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
...तो मेरी अस्थियां कोर्ट के बाहर गटर में बहा देना, आत्महत्या करने वाले AI इंजीनियर अतुल ने ये अंतिम इच्छा क्यों जताई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited