Agra News: टूटी सड़क और गंदगी के बीच दूल्हा-दुल्हन के पहनाई जयमाला, यहां जानें क्या है पूरा मामला
Agra News: आगरा में स्थानियों लोगों ने टूटी सड़क, गड्ढे वाली सड़क और नाले के पानी से परेशान होकर विरोध प्रदर्शन करने का एक नया तरीका निकाला है। यहां दूल्हा-दुल्हन के गेटअप में सड़क पर जयमाला कर सालगिरह मनाई गई है।
सीवर के निर्माण के लिए आगरा के लोगो ने किया विरोध प्रदर्शन
दूल्हा-दुल्हन के गेटअप में तैयार होगा किया विरोध प्रदर्श
आगरा के समेरी, नौबरी, पुष्पांजलि होम्स, पुष्पांजलि इको सिटी, सहित करीब 30 से अधिक कॉलोनियों के लोग आवाजाही के लिए इसी सड़क का प्रयोग करते हैं। इस सड़क की हालत बहुत खराब है। यहां सड़क टूटी है, गड्ढे हैं। नाले का पानी, कीचड़ और गंदगी से लोग बहुत परेशान हो गए हैं। इस सड़क के खराब होने के कारण लोगों को 2 किलोमीटर का चक्कर लगाकर अन्य मार्गों से यात्रा करनी पड़ती है। इस मामले और सड़क को दुरुस्त करने के लिए यहां से स्थानीय लोग कई बार जनप्रतिनिधियों से बात कर चुके हैं। लेकिन किसी ने कोई सहायता नहीं की है।
विरोध प्रदर्शन के लिए अपनाया नया तरीका
इससे परेशान होकर लोगों ने प्रशासन का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए एक नया तरीका अपनाया है। यहां नजदीक में रहने वाले दंपत्ति ने अपनी शादी का सालगिरह सड़क पर मनाते हुए विरोध प्रदर्श किया है। इस दंपत्ति ने दुल्हा-दुल्हन का गेटपअट लिया और नाले के पानी और कीचड़ के बीच खड़े होकर एक दूसरे को जयमाला पहनाकर शादी की 17वीं सालगिरह सेलिब्रेट की। इस दौरान मौजूद लोगों के हाथ में तख्ती थी, जिस पर साफ अक्षरों में लिखा था 'सीवर नहीं तो वोट नहीं'। इन लोगों का साफ कहना है, अब जब तक 'विकास नहीं वोट नहीं'।
इस मामले का समाधान निकालने के अनोखा तरीका अपनाने वाले और दूल्हे के गेटअप में तैयार होने वाले भगवान शर्मा ने बताया कि वो लेग पिछले 15 वर्षों से सड़क के विकास के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए वह जनप्रतिनिधि व संबंधित लोगों से बात कर चुके हैं। यही कारण है उन्हें परेशान होकर विरोध करने के ये तरीका अपनाना पड़ा। वहीं दुल्हन का गेटअप लेने वाली भगवान शर्मा की पत्नी ने बताया कि ये विरोध हमारी परेशानियों को दिखाने का तरीका है। उन्होंने आगे योगी सरकार के बारे में बात करते हुए कहा कि सरकार तो अच्छा कार्य कर रही है, लेकिन उनके कार्यकर्ता हमारी समस्याओं को देखने नहीं आते हैं। आज के समय लोग अपनी परेशानियों की तरफ सरकार का ध्यान खींचने के लिए लोग अजीबो गरीब तरह से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अब देखना ये है स्थानीय निवासियों का ये नए उपाय कितना कारगर साबित होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
आज का मौसम, 14 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-यूपी में शीतलहर जारी, तमिलनाडु-केरल में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज मौसम का हाल
Haryana Fire News: भिवानी की एक मिल में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद
महाराष्ट्र में 15 दिसंबर को होगा मंत्रिमंडल विस्तार, जानें कौन बनेगा मंत्री, किसका कटेगा पत्ता?
Mathura में गोवंश के अवशेष मिलने पर हंगामा, हिन्दूवादी संगठनों किया रोड जाम; पुलिस ने किया बल प्रयोग
महादेव सट्टेबाजी ऐप: ED ने कोलकाता में फिर की छापेमारी की, 130 करोड़ रुपये की राशि के लेन-देन पर रोक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited